Noida News: नोएडा के कई बड़े स्कूलों की मान्यता खतरे में आई, शिक्षा विभाग लेने वाला है एक्शन
UP News: यूपी के नोएडा में जिन स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को दाखिला नहीं दिया गया. उन स्कूलों से बेसिक शिक्षा विभाग अब सवाल जवाब कर रहा है.
![Noida News: नोएडा के कई बड़े स्कूलों की मान्यता खतरे में आई, शिक्षा विभाग लेने वाला है एक्शन Noida News Recognition of many big schools of Noida is in danger ANN Noida News: नोएडा के कई बड़े स्कूलों की मान्यता खतरे में आई, शिक्षा विभाग लेने वाला है एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/2c1d4a52c0fa83107143497ae027f334_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddh Nagar) में जिन स्कूलों में शिक्षा के अधिकार यानी राइट टु एजुकेशन (RTE) के तहत बच्चों को दाखिला नहीं दिया गया. अब बेसिक शिक्षा विभाग उन स्कूलों से सवाल जवाब कर रहा है. दरअसल जिले के कई प्राइवेट स्कूलों में नए सत्र के लिए बच्चों का दाखिला आरटीई के तहत होना था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कई स्कूलों में बच्चों को दाखिला नहीं मिला. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे स्कूलों को तलब किया और उनसे सवाल किया कि आखिर क्यों स्कूल आरटीई के तहत बच्चों का दाखिला नहीं ले रहे है. बीएसए ने जिले के कई निजी स्कूलों को तलब किया जिसमे बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे. वहीं अब तक आरटीई के तहत कुल 4,500 बच्चों का दाखिला हुआ है.
कई नामी स्कूलों से किया सवाल
दरअसल जिले कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी शुरुआत से ही आरटीई के तहत दाखिले को लेकर काफी सख्त रही है. वहीं उन्होंने निजी स्कूलों को चेतवानी भी दी की अगर वो जरूरत मंद बच्चों का दाखिला नहीं लेते तो उनके स्कूल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. ऐश्वर्या लक्ष्मी ने स्कूल प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में अभिभावकों से भी उनकी शिकायत सुनी और स्कूलों को फटकार लगाई. उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को आरटीई के तहत दाखिला मिलना चाहिए था आखिर उनके दाखिले में इतनी देरी किस बात कि है, इसमें दिक्कत किस चीज की है.
मान्यता रद्द करने की चेतवानी
वहीं स्कूलों ने बीएसए को जल्दी ही दाखिले का भरोसा दिया है, बैठक में बुलाए गए निजी स्कूलों के प्रबंधकों ने बताया कि जल्द ही जो बच्चे बचे हुए है, उनके दाखिले लिए जा रहे है. वहीं कुछ स्कूलों ने सफाई देते हुए कहा कि भी बच्चों के डिटेल्स कि जांच की जा रही है.वही बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी के मुताबिक अगर जिले के निजी स्कूलों शासन की बनाई हुई योजना का पालन नहीं करते और जरूरतमंद बच्चों का दाखिला नहीं लेते तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी. फिलहाल स्कूलों ने शिक्षा विभाग को भरोसा दिया है कि जल्द ही अभी दाखिले पूरे कर लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)