Noida News: कोरोना लॉकडाउन के बाद नोएडा मेट्रो में बना ये रिकार्ड
Noida Metro News: कोरोना लॉकडाउन के बाद पहली बार 15 नवंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 26,554 लोगों ने नोएडा मेट्रो रेल की एक्वा लाइन पर यात्रा की.
Noida News: कोरोना लॉकडाउन के बाद पहली बार 15 नवंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 26,554 लोगों ने नोएडा मेट्रो रेल की एक्वा लाइन पर यात्रा की. यह जानकारी नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन (NMRC) के अधिकारियों ने दी.
NMRC मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से सबसे ज्यादा 10,035 लोगों ने मेट्रो रेल की सवारी की. उन्होंने बताया कि NMRC के 10 स्टेशनों को दोनों तरफ से खोला गया है, जिनमें सेक्टर 51, सेक्टर 50, सेक्टर 76, विशेष निर्यात जोन, सेक्टर 83, सेक्टर 137, सेक्टर 142, नॉलेज पार्क- 2, परी चौक और डिपो स्टेशन शामिल हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि 12 अन्य स्टेशनों के दोनों ओर जल्दी खोले जाएंगे. वहीं उन्होंने यह भी कही कि NMRC कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया करा रहा है.
दिल्ली मेट्रों सें खड़े होकर यात्रा करने पर जल्द हो सकता है फैसला
आपको बता दें कि वायु प्रदूषण के गंभीर हालातों के बीच सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के मद्देनजर दिल्ली सरकार 1000 निजी बसें किराये पर ले रही है. इसके साथ ही, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) से शहर में मेट्रो और बसों में यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति मांगी है.
गौरतलब है कि वर्तमान में कोविड-19 की रोकथाम के चलते मेट्रो और बसों को अपनी बैठने की 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति है लेकिन यात्रियों को खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें-
Rakesh Tikait: वायु प्रदूषण के लिए किसानों को जिम्मेदार बताने वालों के लिए ये बोले राकेश टिकैत