Noida Crime News: नोएडा के बहलोलपुर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर (Temple) के अंदर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. मंदिर के अंदर खून (Blood) के निशान भी मिले हैं. घटना के बाद से ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मंदिर पहुंचकर हंगामा किया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने में जुट गई, इस बीच ग्रामीणों ओर पुलिस के बीच थोड़ी नोकझोक भी हुई, वहीं पुलिस जांच कर रही है आखिर मंदिर में तोड़फोड़ किसने की है, पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 63 का है.


शिव मंदिर में तोड़फोड़, खून के मिले निशान
पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर गांव के शिव मंदिर का है, जहां देर रात मंदिर की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया, सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो वह मंदिर की स्थिति को देख चौक गए, मंदिर के अंदर खून के निशान भी मिले हैं. गांव में ये खबर आग की तरह फैली खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.


सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 63 पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया के फिलहाल पुलिस टीम मौके पर है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. पुलिस जांच कर रही है आखिर इस घटना को अंजाम किन लोगों ने दिया है लोगों से पूछताछ भी की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.


पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना के बाद हरीश चंद्रा डीसीपी, सेंट्रल नोएडा  ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, शांति व्यवस्था कायम है, मौके पर मंदिर पर कुछ मूर्ति क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई हैं. फॉरेंसिक टीम में डॉग स्क्वॉड की मौके पर जांच कर रही है. वही मंदिर में मिले खून मनुष्य का प्रतीत होता है, इसको लेकर जांच की जा रही है संभवत मंदिर में तोड़फोड़ के दौरान कांच लगने से खून निकला होगा पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand: राज्यपाल ने दिलाई बीजेपी विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ, आज तय हो जाएगा सीएम का नाम


Kedarnath Yatra: सोनप्रयाग में पार्किंग निर्माण नहीं होने से तीर्थयात्रियों को इस साल भी होंगी परेशानियां, 8 सालों से चल रहा है काम