Noida News: नोएडा पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल फेज-2 पुलिस की टीम ने ऐसे गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली- एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्र में गांजा की खपत किया करता था. साथ ही साथ कॉलेज के छात्रों और अन्य लोगों को भी सप्लाई करता था. इसके कब्जे से भारी मात्रा में 4 क्विंटल, 25 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है.
पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा
शातिर तस्कर गांजा की तस्करी के लिए डीसीएम ट्रक से घर का समान डिलीवर करने की फिराक में निकला था, जिसको थाना फेज-2 पुलिस ने पंचशील रेड लाइट के पास चेकिंग के दौरान दबोच लिया.दरअसल गांजा तस्कर उड़ीसा से ट्रक में भारी मात्रा में गांजा की खपत दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में सप्लाई करने जा रहा था. फेज-2 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 1 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर अजीत कुमार को पंचशील अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है.
इतना सामान किया बरामद
पुलिस ने गांजा तस्कर के कब्जे से 4 क्विंटल, 25 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है और गांजा तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम गाड़ी बरामद की है. आरोपी गांजा को डीसीएम में सामान के पीछे छिपाकर ले जा रहा था. गांजा को उड़ीसा प्रांत से लाकर दिल्ली, हरियाणा आदि एनसीआर में सप्लाई कर लाखों रुपए कमाता है.
ये भी पढ़ें:-
UP News: यूपी में एक बार फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, बेसिक शिक्षा विभाग में 33 अधिकारियों का तबादला