Suicide Case in Noida: नोएडा के सेक्टर 56 में बने OYO होटल में तब सनसनी मच गई जब होटल के एक कमरे में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस जब युवती की तलाश में होटल पहुंची तब देखा की उसका शव पंखे से लटका हुआ था. दरअसल युवती के उसके घर से गायब होते ही उसके परिजनों ने लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी थी और फिर पुलिस ने युवती के फोन के लोकेशन के जरिए उसका पता लगाने की कोशिश की और फिर लोकेशन के जरिए पुलिस ओयो होटल तक पहुंची.


काफी दिनों से परेशान थी छात्रा
दरअसल, छात्रा बीते कई दिनों से परेशान थी और उसकी परेशानी की वजह उसकी नौकरी नहीं लगना था, आत्महत्या करने वाली लड़की बीटेक की स्टूडेंट थी, वो नोएडा के ही एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी और चौथे साल में थी. उसके कॉलेज में कुछ ही दिनों पहले प्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन एग्जाम हुआ जिसमे उसका सेलेक्शन नहीं होने से वह काफी परेशान थी. सुसाइड करने से पहले भी उसने अपने घर वालों से कहा था कि वो लाइब्रेरी जा रही उसके बाद जब वो शाम तक नहीं लौटी तब उसके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.


युवती ने छोड़ा 3 पन्नो का सुसाइड नोट
युवती की आत्महत्या के मामले में नोएडा के एडीसीपी  रणविजय सिंह ने बताया कि सुसाइड करने वाली छात्रा अपने परिवार के साथ रजत विहार में रहती थी, वह 22 वर्ष की थी और बीटेक के चौथे और अंतिम साल में थी. एडीसीपी ने बताया की लड़की जब शाम तक घर नहीं पहुंची थी उसके परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस लोकेशन के हिसाब से ओयो पहुंची जहां छात्रा का पंखे पर शव लटका हुआ था और उसके साथ ही एक 3 पन्ने का सुसाइड नोट था जिसमे उसने लिखा था कि आई लव यू पापा और मम्मी, इसके साथ उस पत्र में छात्रा ने नौकरी नहीं लगने और माता पिता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की बात भी लिखी थी.


यह भी पढ़ें:


UP Board Exams 2022: आज से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू, 51 लाख से ज्यादा छात्र सीसीटीवी की निगरानी में देंगे एग्जाम, जानें- क्या है तैयारी


Yogi Adityanath Swearing-In: योगी आदित्यानाथ के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन हो सकते हैं शामिल, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट