Noida News: दुनिया भर में भारत ने कुश्ती में अपनी अलग पहचान बनाई है, यही वजह है की अब तक कई खिलाड़ी भारत के लिए मेडल ला चुके हैं. कुश्ती के इस खेल पर अब भारत में ध्यान भी दिया जाने लगा है. जगह-जगह अखाड़े बनाए जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें. इसी कड़ी में अब ग्रेटर नोएडा में भी प्राधिकरण सेक्टर 37 में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रेसलिंग कोर्ट का निर्माण जल्द शुरू करने जा रहा है. इस अखाड़े के बनने से खिलाड़ी कुश्ती की बारीकियां सीख सकेंगे.
कहां बनेगा अखाड़ा?
इस अखाड़े को बनाने के लिए सेक्टर 37 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए करीब चार हेक्टेयर जगह की पहचान कर ली गई है, उसी में से 50 ×15 मीटर एरिया में रेसलिंग कोर्ट बनाया जा रहा है. इसमें दो रिंग जल्द बनाए जाएंगे. ये दो रिंग 12 ×12 वर्ग मीटर के बनेंगे. फिलहाल एक एक रिंग कच्चा और दूसरा पक्का होगा. इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम और ट्वॉयलेट भी होगा. साथ ही कुश्ती को देखने आए लोगों के लिए बैठने की जगह भी बनाई जाएगी.
60 लाख रुपये का आएगा खर्च
बतादें की कुश्ती के अखाड़े को बनाने के लिए करीब 60 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं इसको बनाने का टेंडर फाइनल हो गया है. इस अखाड़े की जानकारी देते हुए प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया की जल्द ही अखाड़े के निर्माण को शुरू कराने की तैयारी है, जिससे खिलाड़ी कुश्ती की बारीकियों को सीख सकें और देश-दुनिया में नोएडा का नाम रोशन कर सकें.
ये भी पढ़ें
बेखौफ चोर : एटीएम तोड़ने में पहले दिन रहे नाकाम, दूसरे दिन उसी एटीएम को फिर बनाया निशाना