Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-26 में एक निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल चार मजदूरों में से दो की मौत हो गयी, वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है.


दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त का है मकान
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के डी -ब्लॉक में एक मकान में निर्माण कार्य चल रहा है और यह मकान दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त आनंद सागर का है, उस मकान में बेसमेंट में खुदाई हो रही थी. पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि खुदाई के समय बेसमेंट की दीवार अचानक गिर गई, जिससे मलबे में भरत, पुष्पा, माया, तथा रामेश्वरी दब गए.


पुलिस घायलों को मलबे से बाहर निकालकर ले गई अस्पताल
पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग व पुलिस की टीम ने मिट्टी के ढेर में दबे मजदूरों को बाहर निकाला तथा उन्हें उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया.


उपचार के दौरान दो मरीजों की हुई मौत
अपर उपायुक्त ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पुष्पा तथा भरत पटेल की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


परिजन के शिकायत पर पुलिस द्वारा की जाएगी जांच
आपको बता दें कि अपर उपायुक्त ने बताया कि अगर इस मामले में मृतकों के परिजन पुलिस से किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.


यह भी पढ़ें: 


Corona New Cases: कोरोना केस में 15.8% की उछाल, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 194720 नए केस, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 4868


UP Election 2022: यूपी चुनाव में ओवैसी का मुकाबला योगी से है या अखिलेश यादव से? AIMIM प्रमुख ने दिया ये जवाब