Noida News: नोएडा (Noida) में जाम (Traffic) की समस्या से हर कोई वाकिफ है. घर से बाहर निकलते ही लोगों को जाम से जूझना पड़ता है इसकी वजह से न सिर्फ समय की बर्बादी होती है बल्कि प्रदूषण भी बढ़ता है. शहर में कई जगह भीड़भाड़ वाली स्थिति बनी रहती है, जाम लगने के बाद लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लोगों की इसी परेशानी को कम करने के लिए नोएडा की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने खास योजना बनाई है.


इस नई योजना के तहत शहर में जितनी भी ऐसी जगह है जहां ज्यादा जाम लगता है या जहां ज्यादा भीड़भाड़ होती है, ऐसी जगहों की पहचान करके वहां ऑटो को कतारों में तरीके से खड़ा करवाया जा रहा है. दरअसल जगह जगह खड़े ऑटो भी जाम लगने का कारण बन जाते है. ऐसी जगहों की पहचान करके यहां ट्रैफिक सब इंस्पेक्टरों को तैनाती की जा रही है. एक जगह एक टीएसआई को तैनात करके जाम खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई है.


5 जगहों को किया गया चिन्हित


ट्रैफिक को कम करने वाले खास प्लान के बारे में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि ट्रैफिक विभाग ने शहर में  जितनी भी भीड़भाड़ वाली जगह है. उन स्थानों से जाम को हटाने और कम करने का प्लान तैयार किया है.इन सभी जगहों पर  एक-एक टीएसआई कि तैनाती करवा करके ऑटो चालकों और ऑटो यूनियन के साथ तालमेल बैठा कर शहर से जाम की परेशानी को खत्म करने के निर्देश दिए हैं.


Breaking News Live: राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास, सीएम योगी ने रखा पहला पत्थर


ट्रैफिक विभाग ने जिन 5 भीड़भाड़ वाली जगहों की पहचान कि है वो है, सूरजपुर तिराहा, सेक्टर-62, किसान चौक, गौर सिटी और बॉटनिकल गार्डन. इज जगहों कि पहचान करने के अलावा डीसीपी ट्रैफिक ने बताया  कि नोएडा में सेक्टर-62 से गाजियाबाद और दिल्ली की सीमा लगती है, इस वजह से कुछ ऑटो चालक सेक्टर 62 की सीमा से चोरी छिपे नोएडा में आ जाते है, ट्रैफिक पुलिस ऐसे ऑटो चालकों के खिलाफ भी एक्शन ले रही है इनके खिलाफ भी अभियान जारी है.


जाम से निपटने के लिए बदला गया रूट


बता दे कि इससे पहले ट्रैफिक विभाग ने नोएडा के सेक्टर 18 और अट्टा बाजार से ट्रैफिक की समस्या को खत्म करने के लिए इस रूट पर ई रिक्शा, ऑटो और टेंपो को प्रतिबंधित कर दिया गया, इस रूट पर चलने वाले ऑटो का रूट डायवर्सन किया गया जिससे सुबह शाम लगने वाली जाम की समस्या से निपटा जा सके.


Ballia Crime: बलिया में पिता और बेटे की हत्या के बाद फैली सनसनी, बेटे का शव कुएं में तो पिता कमरे में खून से लथपथ मिले