Noida News: अगर आप नोएडा में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि अब शहर में जल्द ही भाई-बहन के बीच संपत्ति ट्रांसफर करना फ्री होने वाला है. दरअसल, इसी साल अप्रैल में हुए फाइनेंशियल ईयर की बैठक में नोएडा प्राधिकरण ने दादा और पौता पोती के बीच संपत्ति ट्रांसफर को फ्री किया था और अब भाई बहन के बीच भी इसे निशुल्क करने की तैयारी है. इस नए प्लान से भाई से भाई और बहन से भाई या भाई से बहन के बीच प्रॉपर्टी ट्रांसफर निशुल्क हो सकेगा. इसके लिए प्राधिकरण कोई भी शुल्क नहीं लेगा. अधिकरण अपनी अगली बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखने वाला है और इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही यह नया नियम लागू हो जाएगा.


भाई-बहन के बीच संपत्ति ट्रांसफर करना होगा फ्री
दरअसल, शहर में कोई भी अपनी संपत्ति ट्रांसफर करता है तो उसकी रजिस्ट्री से पहले उसका नोएडा प्राधिकरण ट्रांसफर चार्ज लेता है. प्राधिकरण का आवासीय विभाग संपत्ति ट्रांसफर में 5% का चार्ज लेता है. बोर्ड बैठक में अगर भाई बहन के बीच संपत्ति ट्रांसफर को मंजूरी मिल जाएगी तो इसके बाद किसी भी तरह की आवासीय संपत्ति के ट्रांसफर के लिए प्राधिकरण पैसे नहीं लेगा और शुल्क नहीं देना होगा. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि प्राधिकरण की अगली बैठक में भाई बहन के बीच संपत्ति ट्रांसफर को निशुल्क करने का प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसके बाद भाई बहन के बीच संपत्ति ट्रांसफर पर प्राधिकरण शुल्क नहीं लगेगा.


दादा और पोते के बीच ट्रांसफर है निशुल्क
भाई-बहन और भाई-भाई के बीच संपत्ति ट्रांसफर निशुल्क करने से पहले नोएडा प्राधिकरण की अप्रैल में फाइनेंशियल ईयर की बैठक हुई थी, इस बैठक में प्राधिकरण ने नोएडा में रहने वाले लोगों को एक खास सुविधा दी थी. जिसके तहत दादा-दादी अपने पोता या पोती को सीधा संपत्ति ट्रांसफर कर सकते है, इसके लिए आवासीय विभाग उनसे फीस नहीं ले रहा है. इससे पहले संपत्ति ट्रांसफर करने के लिए प्राधिकरण  फीस लेता था, जिसमे लोगों के हजारों रुपए खर्च हो जाते थे. फीस के अलावा लोगों को स्टॉप ड्यूटी और रेवेन्यू फीस भी चुकाना पड़ता था, लेकिन अब लोग आसानी से अपनी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी ट्रांसफर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ेंं:-


Petrol-Diesel Price in UP Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल के रेट में फिर मिली राहत, जानें- प्रमुख शहरों में आज क्या है तेल के ताजा दाम


Basti News: सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासन हुआ अलर्ट