Noida News: नोएडा (Noida) के रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर  मंगलवार सुबह एक डबल डेकर बस को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बस यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई. घटना में बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए. इस हादसे के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने यह जानकारी दी. 


कैसे हुआ हादसा?
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘गोरखपुर जिला से एक डबल डेकर बस पंजाब के लुधियाना जा रही थी. मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे के गांव खेड़ा मोहम्मदाबाद (Kheda Mohammadabad) के पास बस में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई. इस घटना में बस में सवार दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया.’’ 


यह भी पढ़ें:- UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी का लालू और नीतीश कुमार पर तंज, जेपी का नाम लेकर लगाया बड़ा आरोप


पुलिस मामले की कर रही जांच 
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने आगे  बताया कि उपचार के दौरान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा (Kangra) निवासी नवी कुमार (25) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कुमार सेना के डोगरा रेजीमेंट (Dogra Regiment) में कार्यरत था. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:- Mulayam Yadav Last Rites Live: मुलायम सिंह यादव को दी गई मुखाग्नि, 'नेताजी अमर रहे' के नारों से गूंजा सैफई, पहुंचे कई दिग्गज नेता