(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida Twin Tower Demolition: गिराने से पहले सेल्फी स्पॉट बना सुपरटेक ट्विन टावर, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
Noida News: गाजियाबाद से अपनी पत्नी के साथ पहुंचे पी एन तिवारी ने कहा कि इस बिल्डिंग को टीवी में देख कर उत्सुकता बहुत ज्यादा हो गई थी. इसीलिए इसके गिरने से पहले एक सेल्फी लेने यहां पहुंचे हैं.
Noida News: ट्विन टावर (Twin Tower) 28 तारीख को 2:30 पर गिरा दिया जाएगा. लोगों में इस को गिराने को लेकर उत्सुकता बहुत ज्यादा है. इसीलिए दिल्ली के मयूर विहार, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के इलाकों से भी लोग यहां पर पहुंचकर इस ट्विन टावर को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहे हैं और अपने परिवार और बच्चों को भी ट्विन टावर दिखा रहे हैं.
सेल्फी लेने पहुंचा परिवार
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक से अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे पी एन तिवारी ने बताया कि इस बिल्डिंग को टीवी में देख कर उत्सुकता बहुत ज्यादा हो गई थी. इसीलिए इसके गिरने से पहले इसके साथ एक सेल्फी लेने यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की इमारत है. इसे गिरना ही चाहिए ताकि दूसरे बिल्डर्स के लिए एक नजीर पेश हो. वही उनके परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें चिंता है कि आसपास के सोसायटी को कोई नुकसान ना पहुंचे.
500 मीटर तक ट्रैफिक रहेगा बंद
बता दें कि ट्विन टावर के आस-पास 500 मीटर में ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा. इसी के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे भी आधा घंटा बंद रहेगा.ट्विन टावर को डिमोलिश करते वक्त एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी. साथ ही 55 कॉलम आइडेंटिफाई किए गए है. एयर क्वालिटी मोनिटरिंग भी की जाएगी. 28 अगस्त को ढाई बजे ब्लास्ट किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर 1400 फ्लैट्स से 7 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने को कह दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-