Noida Police: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में थाना बीटा-2 क्षेत्र के जगत फार्म के पास सड़क दुर्घटना के बाद एक व्यापारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने के मामले में थाना बीटा-2 के वरिष्ठ उप निरीक्षक तथा जगत फार्म पुलिस चौकी के प्रभारी को कार्य में लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है.


तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि बुधवार की रात को थाना बीटा-2 क्षेत्र के जगत फार्म के पास दो लोगों के वाहन आपस में टकरा गए. इस बात को लेकर कुछ लोगों ने एक कारोबारी की पिटाई की. कारोबारी भागकर पुलिस चौकी पर पहुंचा. वहां पर भी आरोपी पहुंच गए तथा उन्होंने कारोबारी के साथ मारपीट की.


Greater Noida News: ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में लापरवाही पर आठ कॉन्ट्रैक्टरों को नोटिस, एक हफ्ते तक दुरूस्त करने के निर्देश


एक महीने पहले लापरवाही बरती गई थी


उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर थाना बीटा-2 के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम कुमार तथा जगत फार्म चौकी के प्रभारी हरि सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इनकी विभागीय जांच की जा रही है. वहीं, थाना जेवर क्षेत्र के कस्बा जेवर के चौकी प्रभारी छविराम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक महीने पहले मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया है.


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक