Noida News: नोएडा में आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, खूब लाठी-डंडे चले
UP News: नोएडा में पटाखा जलाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद यह घटना शुरू हुई. इसी के साथ कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. साथ ही पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
![Noida News: नोएडा में आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, खूब लाठी-डंडे चले Noida News Two sides clashed over fireworks police arrested 6 people Noida News: नोएडा में आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, खूब लाठी-डंडे चले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/f78581eab39a30a77ef247ea5cc8de991666766365914448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा (Noida) के सेक्टर 12 (Sector-12) में आतिशबाजी जलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. पटाखे चलाने को लेकर सोमवार रात सेक्टर-12 (Sector-12) में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई और लाठी-डंडे चलाए गए. कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई. सूचना पर पहुंची नोएडा पुलिस (Noida Police) ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में ले लिया. उसके बाद उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र 24 के सेक्टर 12 इलाके का 11 सेकंड का दो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें कुछ युवक एक घर में पत्थर फेंकते दिख रहे हैं. एक वीडियो में युवक और वहां मौजूद लोगों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हो रही है. वीडियो में कुछ महिलाएं भी हैं जो गाली गलौज कर रही हैं. वीडियो में दोनों ओर से पत्थरबाजी हो रही है और खूब लाठी-डंडे चल रहे हैं. इसी के साथ पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं.
पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया
नोएडा सेक्टर 24 के थाना प्रभारी ने बताया कि पटाखा जलाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद यह घटना शुरू हुई. इसी के साथ कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. घटना का वीडियो दोनों पक्षों की ओर से बनाया गया था. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें:-
Uttarakhand News: डीएफओ की तहरीर पर पूर्व डीजीपी के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)