नोएडा: पुलिस ने शहर के अलग-अलग सेक्टर से चोरी की घटनाओं की जांच करते हुए दो शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन गिरफ्तार चोरों से करीब साढ़े 12 लाख की नकदी समेत जेवर और कार बरामद की है. 


दरअसल, पुलिस ने ऐसे दो चोरों के शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है जो बंद घरों की पहले बेल बजाते थे जब उन्हें ये पता चल जाता था कि घर में कोई मौजूद नहीं है तो ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से करीब साढ़े 12 लाख की नगदी, दो गले की चैन (पीली धातु), दो अंगुठी, दो चांदी के गिलास, दो कटोरी सफेद धातु, 1 टार्च, एक लोहे की रोड, एक कार और स्कूटी बरामद की है. 


शक ना हो इसलिए बड़ें घरों के लड़कों की तरह रहते थे चोर


पुलिस ने बताया कि, इन दो शातिर गिरफ्तार चोरों का लाइफस्टाइल किसी चोर या गरीब आदमी की तरह नहीं है बल्कि बड़े घरों के लड़कों की तरह है. इन दोनों पर कोई शक न करे इसलिए ये दोनों अच्छे से रहते थे. पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले ये सोसाईटी में स्कूटी से रेकी करते हैं और फिर जिस घर मे इन्हें ताला लगा या फिर अंधेरा मिलता है उस घर की ये गेट पर लगी घंटी को बजाते हैं. जब अंदर से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिलता है तो ये ताला तोड़कर या किसी और जरिये से अंदर प्रवेश कर जाते हैं. उसके बाद आराम से ये घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.


दिल्ली में दर्जनों मामले इन दोनों पर हैं दर्ज


एडिशन डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 20, 25, 26,27, से लगातार घरों में चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. इसी पर हमारी टीम ने काम किया और सिद्धार्थ मल्होत्रा मूल निवासी गाज़ियाबाद व योगेश मूल निवासी शाहदरा दिल्ली को सेक्टर 25 गेट नंबर 7 से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि, इनके पास से पुलिस ने करीब साढ़े 12 लाख की नगदी, दो गले की चैन (पीली धातु), दो अंगुठी, दो चांदी के गिलास, दो कटोरी सफेद धातु, एक कार व एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों पर दिल्ली में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें.


Lakhimpur Kheri News: राकेश टिकैत बोले- पुलिस की हिम्मत नहीं कि मंत्री के बेटे से पूछताछ करे, गुलदस्तों वाला रिमांड है