Noida News:नोएडा सेक्टर-63 के अवैध कॉल सेंटर में STF का छापा, लोन दिलाने के नाम पर करते ठगी, आठ गिरफ्तार
UP News: नोएडा में पुलिस और एसटीएफ ने सेक्टर 63 में अवैध रूप से संचालित अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छह महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
![Noida News:नोएडा सेक्टर-63 के अवैध कॉल सेंटर में STF का छापा, लोन दिलाने के नाम पर करते ठगी, आठ गिरफ्तार Noida News UP Police and stf raid fake call center 8 accused arrested Noida News:नोएडा सेक्टर-63 के अवैध कॉल सेंटर में STF का छापा, लोन दिलाने के नाम पर करते ठगी, आठ गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/188262fe18dbca486e3d724afff857ba1708650820728898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स और थाना सेक्टर 63 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सेक्टर 63 में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से छह महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को लोन दिलवाने के नाम पर ठगी की जा रही थी.
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना सेक्टर -63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (UP STF) के निरीक्षक संजय कुमार सिंह और उनकी टीम ने बीती रात को सूचना दी की सेक्टर 63 के बी- ब्लॉक में एक कॉल सेंटर से लोगों को लोन दिलवाने के नाम पर ठगी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी की.
आठ लोगों को किया गिरफ्तार
उन्होंने आगे बताया कि मौके से छह महिलाओं और अंकित व बृजेश समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस टीम द्वारा को इनके पास से तीन लैपटॉप, दो टैब, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर आदि बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग लोन दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
हजारों लोगों से कर चुके हैं ठगी
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग इंडियाबुल्स फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से संपर्क करते थे, और उनसे लोन दिलवाने की प्रक्रिया के दौरान विभिन्न मद में लाखों रुपया वसूल लेते थे. अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह ने हजारों लोगों से ठगी करने के बात स्वीकार की है, पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने यूपी एसटीएफ में इनके खिलाफ शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Chunav में मायावती के इशारे पर नहीं वोट करेंगे BSP विधायक, जानिए क्या है तैयारी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)