UP News: नोएडा में शर्मसार हुई इंसानियत, बकाया कर्ज नहीं चुका पाने पर सब्जीवाले को निर्वस्त्र कर पीटा
Noida News: नोएडा में एक सब्जीवाले को कर्ज की रकम नहीं चुका पाने के कारण उसे निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![UP News: नोएडा में शर्मसार हुई इंसानियत, बकाया कर्ज नहीं चुका पाने पर सब्जीवाले को निर्वस्त्र कर पीटा Noida news vegetable seller was stripped and beaten up for unable repay loan UP News UP News: नोएडा में शर्मसार हुई इंसानियत, बकाया कर्ज नहीं चुका पाने पर सब्जीवाले को निर्वस्त्र कर पीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/afb9a92aef57867158e96a6c45071d5b1695171235398369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक सब्जीवाले को कर्ज लेना इतना महंगा पड़ गया कि उसे सरे बाजार निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की गई और बाजार में घुमाया भी गया. दरअसल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में 5,600 रुपये के कुल कर्ज के एक हिस्से का भुगतान नहीं कर पाने पर कर्ज देने वाले और उसके साथियों ने 35 वर्षीय लहसुन विक्रेता को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की.
अतिरिक्त डीसीपी (मध्य नोएडा) राजीव दीक्षित ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार करीब एक महीने पहले कर्ज लेने वाले लहसुन विक्रेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह लहसुन का ठेला लगाने के अलावा सेक्टर 88 के फल-सब्जी बाजार में काम करता है.
फल-सब्जी मंडी में पैसों की उधारी को लेकर मारपीट/अभद्रता करने वाले 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) September 19, 2023
थाना फेस-2 नोएडा! https://t.co/B0iq0GMcs4 pic.twitter.com/fUg0NpVf29
पीड़ित विक्रेता के अनुसार सोमवार को वह 5,600 रुपये के कर्ज में से 2,500 रुपये चुकाने गया और अनुरोध किया कि वह अंततः बाकी का कर्ज भी चुका देगा. उत्तर प्रदेश के मैनपुर के रहने वाले विक्रेता ने बताया, ‘‘कर्ज देने वाले ने अपने अकाउंटेंट और दो मजदूरों को दुकान पर बुलाया. उन्होंने मुझे दुकान के अंदर पकड़ लिया, मुझे निर्वस्त्र किया और मुझे लाठी-डंडों से पीटा और गालियां दीं.’’
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें कथित तौर पर विक्रेता को कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने और उसे गालियां देते हुए दिखाया गया है. इसके बाद उस निर्वस्त्र व्यक्ति को बिना कपड़े के दुकान से बाहर खुले में भेज दिया जाता है.
अतिरिक्त डीसीपी दीक्षित ने कहा कि मामले में सोमवार को ही कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दीक्षित ने कहा, ‘‘मुख्य आरोपी सुंदर सिंह और उसके सहयोगी भगनदास सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो लोग फरार हैं उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी.’’
यह भी पढ़ेंः
UP Advocate Protection Act: योगी सरकार का वकीलों को लेकर बड़ा फैसला, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए गठित की कमेटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)