Noida News: नोएडा के ओखला बर्ड सेंचुरी के पास एक ऐसा पार्क बनने जा रहा है, जहां 500 टन कबाड़ से ऐतिहासिक आकृतियां बनाई जाएंगी. दरअसल, चंडीगढ़ की तर्ज पर नोएडा में वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया जा रहा है. इस पार्क की खास बात यह है कि यह कबाड़ से बनाया जाएगा जिसमे यूपी की ऐतिहासिक चीजें नजर आएंगी. इस पार्क में बनारस का घाट, अयोध्या का दर्शन और उत्तर प्रदेश से जुड़ी ऐतिहासिक आकृतियों को दिखाया जाएगा, इसके लिए प्राधिकरण की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है.
प्रदेश का पहला पार्क होगा
नोएडा में बनने वाला यह वेस्ट टू वंडर पार्क प्रदेश का पहला ऐसा पार्क होगा जहां कबाड़ से ऐतिहासिक कलाकृति बनाई जाएगी. यह पार्क चंडीगढ़ के तर्ज पर बनाया जा रहा है. इसमें लगाई जाने वाली ज्यादातर कलाकृतियां प्लास्टिक के वेस्ट से बनाई जाएंगी. यह पार्क दिल्ली से भी सटा होगा क्योंकि यह ओखला बर्ड सेंचुरी और कालिंदी कुंज के रास्ते जाने वाले महामाया फ्लाईओवर के नीचे बनाया जाएगा.
500 टन कबाड़ से बनेगी आकृति
नोएडा प्राधिकरण ने इस पार्क को बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी है, इस महीने नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होने वाली है, जिसमें वेस्ट टू वंडर पार्क का प्रस्ताव रखा जाएगा. प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही इसपर काम शुरू हो जाएगा, क्योंकि नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्र ने उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ पार्क की जमीन का भी मुआयना कर लिया है. नोएडा प्राधिकरण की मानें तो इस पार्क को बनाने के लिए पूरे शहर से लगभग आने वाले 500 टन कूड़े को इकठ्ठा करके इसका निर्माण किया जाएगा. फिलहाल शहर से आने वाले वेस्ट का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है, ऐसे प्लास्टिक के कबाड़ की चीजों का इस्तेमाल इस पार्क में किया जाएगा.
नोएडा प्राधिकरण की मानें तो यह पार्क पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा यानी यह पार्क पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर होगा जिसमें प्राधिकरण इसको बनाने के लिए पैसे खर्च नहीं करेगी, पार्क में खाने-पीने और किताबों की दुकानें भी होंगी. इसके अलावा प्रवेश टिकट और बाकी जो आमदनी होगी उससे कंपनी पार्क को चलाएगी और बचा हुआ मुनाफा कंपनी को होगा.
ये भी पढ़ें:-