Noida: पहले पति को नींद की गोली खिलाकर सुलाया, फिर प्रेमी के साथ हत्या कर फर्श में गाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा
Noida Police: पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने बताया कि मृतक सतीश पाल की पत्नी नीतू ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने नीतू का हरपाल नामक राजमिस्त्री से अवैध संबंध होने का पता लगाया.
Noida News: नोएडा (Noida) में अवैध संबंधों के कारण एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके शव को एक निर्माणाधीन मकान के बाथरूम के नीचे दबा कर ऊपर से प्लास्टर करवा दिया. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित सरस्वती कुंज के रहने वाले सतीश पाल दो जनवरी से अपने घर से लापता थे और उनके भाई ने आठ जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई और अपनी भाभी को नामजद बनाया.
पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने बताया कि आठ जनवरी को ही सतीश पाल की पत्नी नीतू ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी और अपने देवर को नामजद किया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही बिसरख थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पता लगाया कि नीतू का हरपाल नामक राजमिस्त्री से अवैध संबंध है. उन्होंने बताया कि हरपाल को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दो जनवरी की रात नीतू ने सतीश पाल को नींद की गोली दे दी थी.
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दो जनवरी की रात को ही प्रेमी ने पत्नी नीतू के साथ मिलकर सतीश पाल की हत्या कर दी और अपने दोस्त गौरव की मदद से शव को एक निर्माणाधीन मकान के बाथरूम के नीचे गाड़ दिया और ऊपर से प्लास्टर कर टाइल लगा दी. पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने आगे बताया कि पुलिस ने निशानदेही पर सतीश पाल का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने इस मामले में नीतू और हरपाल को गिरफ्तार कर दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:-