गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हर दिन कहीं न कहीं से आग लगने की छोटी बड़ी घटनाओं की खबर आ ही जाती है. इस बीच आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) के सेक्टर 31 में आग लगने की खबर आई है. नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया, ''यहां निठारी नोएडा सेक्टर-31 में हंसराज कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में आग लगी है. जहां आग लगी है वहां एसी के पार्ट्स और एसी रखे हुए हैं जिसके कम्प्रेशर फटने से धुआं हो रहा है.''
अंदर घुसना मुश्किल
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आगे बताया कि, धुएं की वजह से अंदर घुसना मुश्किल हो रहा है. हम तीन तरफ से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और जैसे ही इसे बुझा देंगे फिर रेस्क्यू का काम शुरू करेंगे. अभी अंदर कितने लोग फंसे हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि यहां भीषण आग से चारो तरफ धुआं फैल गया है. बताया जा रहा है कि बेसमेंट में कई दोपहिया वाहन भी खड़े थे.
आसमान में धुएं का गुबार
आग लगने की घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई है. आसपास के लोग भी तेजी से अपना सामान हटा रहे हैं. आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग के साथ आसपास के लोग और पुलिस भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.