नोएडा के स्थानीय लोगों के लिए खुशखबरी है, अब जल्द ही नोएडा में विजिटर्स को आकर्षित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण शहर के पार्कों में ज्यादा सुविधाओं को जोड़ने की योजना बना रहा है. इसके चलते बागवानी विभाग के साथ हाल की बैठक की गई. जिसमें चर्चा हुई कि कैसे पार्कों और उद्यानों में सुधार लाया जाए और इसके लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.
हालांकि प्राधिकरण विभाग नोएडा भर में 730 पार्कों पर अधिकार रखता है. इनमें से 57 कम से कम 5 एकड़ के क्षेत्र में फैले हुए हैं. इस बीच प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि अगले कुछ दिनों के अंदर सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए दो और पार्क खोले जाएंगे. ये दो पार्क सेक्टर 77 और 117 में बने हुए हैं. वहीं ज्यादातर पार्क हाई सोसाइटी के अंदर बने हुए हैं. वैसे अगर किसी को योग, व्यायाम करना हो तो वो मेघदूतम पार्क जा सकता है.
पार्क में किए जाने वाले बदलाव
नोएडा के पार्कों को फिर से नए जैसा और आकर्षक बनाया जाएगा. वहीं एक प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक पार्क की फर्श पर शतरंज की डिजाइन, डिजाइनर बेंच, गुफाओं का निर्माण, स्टाइलिश घास, ढलान और अन्य आकर्षक डिजाइनों को बनाने पर विचार किया जा रहा है जिससे विजिटर्स का इंटरेस्ट पार्क में बना रहे और बच्चे भी यहां आकर अपना ज्यादा समय बिता सकें.
बच्चों के लिए खुलेंगे दो पार्क
पार्क के अलावा लोगों के लिए शिल्प हाट और जल्द ही बच्चों के लिए दो पार्क तैयार किए जाएंगे. वहीं प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक वो बच्चों के लिए दो पार्क बनवाएंगे जिसमें बच्चों के पसंद के झूले लगाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः