Noida Latest News: तेजी से बदलते परिवेश ने पारिवारिक संबंधों के ताने-बाने को नुकसान पहुंचाता है और परिवार में होने वाले कलह का खामियाजा अक्सर बच्चों को भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसे NCM India Council For Men Affairs  की तरफ से अपलोड किया गया है.


जिसमें एक एनआरआई पिता पारिवारिक अदालत के आदेश पर अपनी बेटी को छोड़ने जब ग्रेटर नोएडा के आईआईटीएस निम्बस एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसायटी की गेट पर पहुंचा तो गेट पर उसकी पत्नी और गार्ड के बीच हाथापाई हो गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पति की तरफ से पहले कोई हाथापाई नहीं की गई.


कोर्ट के आदेश के बेटी को छोड़े गया था पिता 


दरअसल एक एनआरआई पिता हरीश को पारिवारिक अदालत से आदेश मिला था कि वह अपनी ऑटिस्टिक बीमारी से पीड़ित बेटी को दोपहर 2.30 बजे ले जाए और रात 8 बजे उसे आईआईटीएल निंबस-एक्सप्रेस पार्क व्यू, ग्रेटर नोएडा के गेट पर वापस छोड़ दे, जहां उसकी अलग हुई पत्नी रहती है. मंगलवार शाम को लड़की सो गई थी. चिंतित पिता ने मां को पहले ही सूचित कर दिया कि थेरेपी के बाद बच्ची सो गई है.


लेकिन पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई और पुलिस ने पिता को धमकी दी कि वे अपहरण का मामला दर्ज करेंगे. घबराए पिता ने सोते हुए बच्चे को गोद में उठा लिया और बच्चे को लौटाने के लिए पहुंच गया. कोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि बच्चे के सामने किसी भी तरह की बहस, लड़ाई या हाथापाई नहीं होनी चाहिए, लेकिन उसके बावजूद भी पत्नी ने पति के साथ बहस करनी शुरू कर दी और बाउंसर के साथ मिलकर हाथापाई भी की.


पत्नी ने शुरू की हाथापाई 


इस पूरी घटना का युवक हरीश के साथ मौजूद एक युवक ने वीडियो बना लिया ।वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से एक लाचार पिता सोती हुई अपनी बीमार बेटी को कंधे से लगाकर मां के पास छोड़ने जा रहा है, जो कि सोसायटी के गेट पर ही खड़ी हुई थी, जैसे ही पिता गेट पर पहुंचता है, इस दौरान दोनों में बहस बाजी  शुरू हो जाती है।


बताया जा रहा है कि सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और इस मामले में पिता के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि इनका मामला कोर्ट में चल रहा है, लेकिन शिकायत के बाद निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की सरकार में लागू हुआ था नेम प्लेट लगाने का कानून, UPA सरकार ने पास किया था बिल