Video: Shrikant Tyagi के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नोएडा प्रशासन ने कॉमन एरिया में बना हिस्सा तोड़ा
नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने वाले बीजेपी (BJP) के नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tiwari) के आवास में अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया है.
![Video: Shrikant Tyagi के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नोएडा प्रशासन ने कॉमन एरिया में बना हिस्सा तोड़ा noida omaxe case Noida Administration will take action on illegal construction of Shrikant Tyagi Video: Shrikant Tyagi के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नोएडा प्रशासन ने कॉमन एरिया में बना हिस्सा तोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/3414275aed5b7da9384796da2b5ad11e1659935073_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Omaxe Society: यूपी स्थित नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने वाले बीजेपी (BJP) के नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tiwari) के आवास में हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई हो गई है. बीजेपी नेता के ओएमएक्स सोसाइटी (Omaxe Society) स्थित आवास पर पहले नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) ने एक्शन लिया. इसके बाद तत्काल वहां बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया है. सोसाइटी के कॉमन एरिया और पार्किंग पर ये कार्रवाई की गई है.
आरोपी बीजेपी नेता के घर सोमवार की सुबह ही नोएडा विकास प्राधिकरण ने एक्शन की तैयारी कर ली थी. पहले प्राधिकरण के लोग वहां पहुंचे, उसके बाद कॉमन एरिया को पहले गिराना शुरू किया. इसके कुछ देर बाद वहां बुलडोजर भी पहुंचा और अवैध निर्माण कर बनाए गए कॉमन एरिया और पार्किंग को गिराया गया. श्रीकांत त्यागी के घर बुलडोजर एक्शन के दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी.
आरोपी की लोकेशन मिली
वहीं पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की तलाश भी तेज कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश में पाई गई है. सूत्रों की माने तो एक दर्जन से अधिक बार उसका मोबाइल स्विच ऑफ-ऑन हुआ. बताया जाता है कि श्रीकांत हरिद्वार में एक स्थान पर सीसीटीवी में भी कैद हुआ है.
नोएडा पुलिस की सात टीम ऋषिकेश और हरिद्वार के आसपास मौजूद हैं. लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की तलाश तेज कर दी है. वहीं बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने 48 घंटे में गिरफ्तारी कराएंगे का आश्वासन पीड़ित महिला से मुलाकात के बाद दिया है. इस मामले में पीड़ित महिला ने कहा, "अगर कोई एक्शन लिया जाता है तो अच्छा है. लेकिन मुझे कोई उम्मीद नहीं है कि एक्शन इतना जल्दी लिया जाएगा. वैसे मैं उम्मीद करती हूं कि कुछ एक्शन जरूर होगा और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)