(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shrikant Tyagi Case: नोएडा सोसाइटी में बवाल पर भड़के सांसद महेश शर्मा ने पुलिस को बताया नाकाबिल, कहा- मेरे लिए यह शर्मिंदगी की बात कि...
Noida Omaxe News: यूपी के नोएडा की ओएलएक्स सोसाइटी में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला को धमकाने के मामले पर नोएडा सांसद कहा कि मै सीएम से बात करूंगा. नोएडा पुलिस नाकाबिल है.
Noida Omaxe News: यूपी के नोएडा में ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में महिला के साथ गुंडई करने और धमकाने वाले बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पार्टी के नेताओं ने भी विरोधी सुर अख्तियार कर लिया है. इस मामले पर गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इस मामले को वह सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा गृह मंत्रालय से शिकायत करने की बात कही हैबु.
पीड़ित परिवार को दी जा रही सुरक्षा
नोएडा से सांसद महेश शर्मा ने कहा कि " मैं खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्रालय से शिकायत करुंगा.. इस मामले में मैंने गृह सचिव अवनीश अवस्थी को अवगत कराया है." इसके साथ ही सांसद ने बताया कि "इस मामले को लेकर मैंने खुद डिप्टी कमिश्नर को फोन किया था. पीड़ित परिवार को 2 घंटे में सुरक्षा मुहैया करा दी जाएगी. उन्होंने कहा- "मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि हमारी सरकार है. यह मेरे लिए शर्मिंदगी की बात है."
'नोएडा पुलिस नाकाबिल'
सांसद ने बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के गुंडों द्वारा ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में रविवार हुए हंगामे पर कहा कि " गुंडों की हिम्मत कैसे हुई अंदर आने की यह पुलिस व्यवस्था की कमी है. पुलिस का दशहत बना रहना चाहिए. इस मामले में जिम्मेदार लोगों को संस्पेंड करना चाहिए." नोएडा पुलिस को लेकर उन्होंने कहा कि "नोएडा पुलिस नाकाबिल है.
पीड़ित परिवार से की थी बात
दरअसल, सांसद महेश शर्मा ने रविवार पीड़ित परिवार से फोन पर बात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि आरोपी श्रीकांत त्यागी को जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा. दोनों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने निवासियों को आश्वासन दिया है कि पार्टी और सरकार महिलाओं के साथ खड़ी है.
Shrikant Tyagi Case: नोएडा ओएमएक्स सोसाइटी में पीड़ित परिवार से की मुलाकात, लोगों को दिया ये आश्वासन