Noida omaxe Society: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली गलौच करने का वीडियो वायरल होने के बाद से नोएडा पुलिस भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी को खोजने के लिए दबिश डाल रही है. वहीं इस मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और उसकी अवैध संपत्ति भी कुर्क की जाएगी. इसके साथ ही सोसायटी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा थाना फेस टू प्रभारी  सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है और उनकी जगह परमहंस तिवारी को नियुक्त किया गया है. 


बताया गया कि श्रीकांत त्यागी को खोजने के लिए पांच टीम ताबड़तोड़ दबिश डाल रही है, वहीं  रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही व्यापारिक संबंध रखने वाले भी जांच के घेरे में है. पुलिस ने पत्नी से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया और समाचार लिखे जाने तक ड्राइवर सुरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही थी. 


आइए हम आपको पूरा मामला बताते हैं कि आखिर श्रीकांत त्यागी और सोसाइटी के लोगों के बीच किसा बात का विवाद था. 


बताया जा रहा है कि मामला एक जमीन का है. जमीन अपार्टमेंट की है जो श्रीकांत त्यागी के ग्राउंड फ्लोर वाले फ्लैट के सामने पड़ती है. किसी शातिर भू माफिया की तरप श्रीकांत की नजर भी इस जमीन पर थी. उसने पहले अपने घर की बाउंड्री तोड़कर उसे कॉमन एरिया वाली जमीन से मिलाया. फिर उस पर बड़े पेड़ लगाए. इसके बाद त्यागी ने जमीन के इस टुकड़े के चारों तरफ पौधे लगाकर जमीन को घेर लिया.


बताय गया कि अपार्टमेंट के लोग पार्क की इस कॉमन जमीन का इस्तेमाल टहलने, बैठने के लिए करते थे. अपने झूठे रसूख के नशे में चूर श्रीकांत ने जब चारों तरफ पौधे लगा दिया तो इस महिला ने आवाज उठाई. कब्जे की जमीन पर लगा एक पेड़ उखाड़ दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि करीब दर्जन भर लोगों की मौजूदगी में सड़कछाप गुंडों की तरह श्रीकांत त्यागी ने ना सिर्फ गाली गलौज की बल्कि महिला के साथ हाथापाई भी की.


कौन है श्रीकांत त्यागी
श्रीकांत त्यागी ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में खुद को बीजेपी से संबद्ध नेता बताया है, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है और केंद्रीय मंत्रियों सहति बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने मामले को संज्ञान में लिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद महेश शर्मा भी नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी पहुंच गए, जहां घटना हुई थी. उन्होंने पीड़ित महिला से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि 48 घंटे के भीतर नोएडा पुलिस त्यागी को पकड़ लेगी. शर्मा ने यह भी साफ किया कि त्यागी का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है.


हालांकि बीजेपी का दावा है कि  श्रीकांत त्यागी उनकी पार्टी का सदस्य नहीं है लेकिन कई तस्वीरेंं सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन तस्वीरों में त्यागी बीजेपी के हाईकमान से लेकर जिला नेताओं तक के साथ दिख रहा ह . बहरहाल ये पहला मामला नहीं है, श्रीकांत त्यागी इससे भी कई बार सुर्खियों में रह चुका है. फरवरी 2020 में श्रीकांत त्यागी को एक अन्य महिला के साथ किराए के फ्लैट में पकड़ा गया था. श्रीकांत त्यागी को उसकी पत्नी  ने ही पकड़ा था. उसकी पत्नी ने लखनऊ के गोमती नगर इलाके के ग्रीनवुड्स अपार्टमेंट में एक महिला के साथ पकड़ा था.


Shrikant Tyagi Case: नोएडा सोसाइटी में बवाल पर एक्शन, थाना फेस टू प्रभारी सस्पेंड, गालीबाज श्रीकांत पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट


Noida News: महिला के साथ बदतमीजी करने वाला बीजेपी नेता फरार, हिरासत में लिए गए चार लोग, पार्टी ने किया किनारा