Noida Omaxe Society Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ गाली गलौच और हाथा पाई करने वाले बीजेपी (BJP) के नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की तलाश जारी है. मिली जानकारी के अनुसार उसकी आखिरी लोकेशन उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) में पाई गई है. सूत्रों के मुताबिक एक दर्जन से अधिक बार उसका मोबाइल स्विच ऑफ-ऑन हुआ.
सूत्रों के अनुसार श्रीकांत हरिद्वार में एक स्थान पर सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. नोएडा पुलिस की सात टीम ऋषिकेश और हरिद्वार के आसपास मौजूद हैं. लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की तलाश तेज कर दी है. वहीं श्रीकांत त्यागी के आवास में हुए अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई हो सकती है. बताया जाता है कि सोमवार को ही कॉमन एरिया और पार्किंग में किए गए अवैध निर्माण को गिराया जाएगा.
बुलडोजर एक्शन की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा अथॉरिटी की तरफ से कुछ लोग फावड़ा हथौड़े लेकर ओमेक्स के अंदर आ चुके हैं. इस दौरान सोसाइटी से कुछ दूरी पर बुलडोजर भी खड़ा दिखा है. माना जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल सकता है.
इस मामले में पहली बार पीड़ित महिला का भी बयान सामने आया है. पीड़ित महिला ने बीजेपी सांसद महेश शर्मा से मिले आश्वासन के बाद कहा, "अगर कोई एक्शन लिया जाता है तो अच्छा है. लेकिन मुझे कोई उम्मीद नहीं है कि एक्शन इतना जल्दी लिया जाएगा. वैसे मैं उम्मीद करती हूं कि कुछ एक्शन जरूर होगा और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."
वहीं बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने कहा, "यहां के निवासियों को हमपर पूरा विश्वास है, हम उसकी 48 घंटे में गिरफ्तारी कराएंगे." वहीं जब उनसे दो साल पहले हुए विवाद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "दो साल पहले जब हम आए थे तो समाधान निकाला गया था. उस वक्त लोग संतुष्ट भी थे, तभी समाधान निकाला निकाला गया था. ऐसा फिर से हुआ है तो अब सख्त कार्रवाई होगी. उस वक्त भी कार्रवाई हुई थी."
ये भी पढ़ें-
Watch: नोएडा सोसाइटी में बवाल पर पहली बार बोली पीड़ित महिला, कहा- मुझे किसी एक्शन की उम्मीद नहीं