(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shrikant Tyagi Case: अदालत से जमानत मिलने के बाद भी नहीं रिहा हुए श्रीकांत त्यागी, जानिए वजह
नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ कथित अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को शुक्रवार को अदालत से जमानत मिल गई है.
UP News: नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ कथित अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को शुक्रवार को अदालत से जमानत मिल गई है. श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि अदालत से जमानत मिलने के बाद भी उन्होंने रिहा नहीं किया गया है.
दरअसल, महिला के साथ कथित अभद्रता के आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें तीन मामलों में जमानत दे दी. जमानत मिलने के बाद भी आरोपी श्रीकांत त्यागी को रिहा नहीं किया गया है. बताया जाता है कि त्यागी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी एक मामला दर्ज है. अभी इस मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है. इसलिए वह अभी जेल से बाहर नहीं आएगा.
UP Bjp New Chief: यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र सिंह चौधरी क्यों बने हाईकमान की पसंद? जानें
क्या बोले वकील?
इस संबंध में श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने जानकारी दी है. वकील ने कहा है कि श्रीकांत को आईपीसी की धाराओं 354, 420 और गाली-गलौज के मामले में जमानत मिल गई है. लेकिन त्यागी के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए गए थे. दर्ज किए गए चार मामलों में से तीन में उसे जमानत मिल गई है.
पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. उसकी तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई थीं. आखिरकार उसे मेरठ से पकड़ कर जेल भेज दिया गया. वकील का इस मामले में वकील ने कहा, 'मेरे मुवक्किल की गिरफ्तारी अवैध है. सत्र न्यायालय ने उन्हें तीन मामलों में बरी कर दिया है. उस पर झूठा आरोप लगाया गया है. हम सत्र अदालत में अपील करेंगे कि मेरा मुवक्किल निर्दोष है.'
बता दें कि पांच अगस्त को श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह एक महिला को गाली-गलौज देता नजर आ रहा था. वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद त्यागी के खिलाफ कई केस दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें-