UP News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Pakistan Seema Haider) का परिवार राशन के लिए तरस रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में परिवार का दर्द छलका. सचिन के पिता नेत्रपाल के मुताबिक घर का राशन खत्म हो चुका है. पुलिस का घर पर हरदम पहरा रहता है. परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गई है. इसलिए कमाने के लिए घर से बाहर जाने दिया जाए. घर में कमाने वाले हम दो लोग थे. वायरल वीडियो में सीमा हैदर के ससुर नेत्रपाल शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि परिवार राशन के लिए तरस रहा है. उन्हें घर से बाहर काम करने के लिए जाने दिया जाए. घर का राशन सारा खत्म हो चुका है. उनका परिवार भूखे मरने की कगार पर आ गया है.


सीमा हैदर के परिवार ने लगाई गुहार


सीमा हैदर ने भारतीय नागरिकता के लिए भी सरकार से अपील करते हुए पत्र लिखा है. बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर की दोस्ती भारतीय युवक सचिन से पबजी खेलने के दौरान हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती जल्द प्यार में बदल गई. प्रेमी के लिए सीमा हैदर पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत पहुंच गई. ग्रेटर नोएडा में रहने की जानकारी होने पर पुलिस ने सीमा हैदर, प्रेमी सचिन मीणा और पिता को गिरफ्तार कर लिया था.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


तीन दिन जेल में बिताने के बाद शर्तों पर अदालत से जमानत मिल गई. कहा गया कि जांच होने तक सीमा हैदर सचिन के एड्रेस पर रहेगी. घर से बाहर जाने पर पुलिस और कोर्ट को जानकारी देनी होगी. हालांकि हर पहलुओं से सीमा हैदर की एजेंसी अभी जांच कर रही है. सीमा के जासूस होने का एंगल भी खंगाला जा रहा है. हालांकि सीमा हैदर के जासूस होने का अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है. सीमा हैदर के परिवार ने मीडिया मीडिया से दूरी बना ली है. उन्होंने गेट पर एक नोटिस भी चस्पा किया है.


Uttarakhand Politics: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में 4 बड़े फैसले, 2024 के चुनाव को लेकर तैयार की बड़ी रणनीति