CoronaVirus: लॉकडाउन के समर्थन में नोएडावासी, कही ये बात
कोरोना वायरस से निपटने और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन का एलान किया है। वहीं लॉकडाउन के निर्णय का सम्मान करते हुए नोएडा की भी सोसाइटीज ने अपना समर्थन दिया है।
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन का दौर शुरू हो चुका है। कोरोना वायरस से निपटने और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन का एलान किया है। वहीं लॉकडाउन के निर्णय का सम्मान करते हुए नोएडा की भी सोसाइटीज ने अपना समर्थन दिया है। एबीए कॉर्प के डायरेक्टर और क्रेडाई वेस्टर्न यूपी के प्रेजिडेंट अमित मोदी ने बताया 'वर्तमान समय में व्यवसाय या आर्थिक नुकसान का विश्लेषण या गणना करने का नहीं है। हमें सबसे पहले इस वायरस से लड़ने और श्रृंखला को तोड़ना सबसे जरूरी है। जिसको लेकर हमने दो सप्ताह के लिए अपने निर्माणधीन जगहों पर सभी निर्माण संबंधी गतिविधियों को बंद कर दिया है। और सभी श्रमिकों को जाने के बजाय साइट पर रहने का अनुरोध किया है।'
इसके साथ-साथ कंपनी की देखरेख में सभी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के सभी हाउसकीपिंग, सेक्योरिटी, मैनेटेंस की टीम को निर्देश दिया गया है कि लाॅक डाउन के समय आने-जाने वालों को रोका जाए। क्योंकि कोई भी नहीं जानता कि कहां से, कैसे और कौन वायरस लेकर आ रहा है। साथ ही इसोप्रोपाइल अल्कोहल आधारित फॉगिंग के साथ नियमित स्वच्छता भी शुरू की है।
गौर ग्रुप ने अपने सभी प्रोजक्ट गौर सिटी के सभी एवेन्यु, गौर सिटी माॅल, गौर सौन्दर्यम, गौर स्पोर्टसवुड के निवासी व कर्मचारियों के लिए मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए जागरुक कर रहा है। इसके अलावा सभी सोसाटियों के गेट पर गार्ड द्वारा बाहरी व्याक्तियों मशीन द्वारा कि टेम्परेचर चेक करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। और सोसाइटियों के अंदर मैटनेंस की टीम हर समय पार्क, काॅमन एरिया, सीढ़ियों व लिफटों में सेनेटाइज किया जा रहा है।