Noida Petrol Diesel Price: महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने ₹5 रुपये पेट्रोल और ₹10 रुपये डीजल के दामों में कमी की है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद योगी सरकार ने भी आम जनता को राहत देते हुए 7 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता कर दिया है. नोएडा में 2 दिन पहले पेट्रोल ₹107.18 पैसे था तो डीजल ₹99.10 पैसे प्रति लीटर बिक रहा था. लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार ने जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दामों में कमी की है उससे आम जनता राहत की सांस ले रही है. आज नोएडा में पेट्रोल ₹95.49 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल ₹87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग ₹12 की कमी देखने को मिल रही है. पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है उन्होंने 2 दशकों में एक साथ इतनी बड़ी कटौती नहीं देखी है.
कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम
कोरोना महामारी के बाद लगातार महंगाई की मार से आम जनता बेहाल है. यही वजह है कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने आम जनता को दीपावली का तोहफा देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में ऐतिहासिक कमी की है. पेट्रोल और डीजल में लगभग ₹12 की कमी होने से आम जनता को भारी राहत मिली है. यही वजह है कि अब आम लोगों को भी लगने लगा है कि धीरे-धीरे महंगाई कम होगी.
कम होगी महंगाई
एबीपी गंगा की टीम से खास बातचीत के दौरान लोगों ने बताया सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करके आम जनता को बड़ी राहत दी है, जिससे आम लोग खुश हैं. क्योंकि, महंगाई की मार से आम जनता काफी ज्यादा परेशान थी लेकिन जिस तरीके से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है उससे आने वाले दिनों में ट्रांसपोर्टेशन भी कम होगा जिससे रोजमर्रा की चीजों के दामो में भी कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: