UP Assembly Election 2022: यूपी में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया जा रहा है. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के वेश में राजू कोहली नाम का शख्स नोएडा के सेक्टर 11 में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचा. इस दौरान लोग उनकी तस्वीरें और वीडियो लेते नजर आए. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि राजू कोहली नाम का शख्स सीएम योगी आदित्यनाथ के वेश में नजर आ रहा है. इसके साथ ही लोग उसे वोट देने के लिए जगह देते नजर आ रहे हैं. राजू कोहली को कई लोग 'योगी बाबा' के नाम से भी संबोधित कर रहे हैं. इतना ही उन्हें, उनके समर्थक उन्हें सुरक्षा देते भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


 


यूपी के 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी


बता दें कि आज यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक मिली जानकारी के अनुसार यूपी में 35.03 फीसदी मतदान हुआ है. एक बजे तक यूपी के शामली में सबसे ज्यादा और गौतमबुद्ध नगर में सबसे कम मतदान हुआ है.  


दोपहर एक बजे तक कहां कितना हुआ मतदान



  • शामली में 41.16 फीसदी (कैराना में 41.70 फीसदी, शामली 42.68 फीसदी और थानाभवन में 39.10 फीसदी)

  • आगरा में 36.93 फीसदी (आगरा कैंट में 34 फीसदी, आगरा नार्थ में 36 फीसदी, आगरा रूरल में 39 फीसदी, आगरा साउथ में 31.6 फीसदी, बाह में 37.3 फीसदी, एतमादपुर में 48 फीसदी, फतेहाबाद में 35.4 फीसदी, फतेहपुर सिकरी में 31.5 फीसदी और खैरागढ़ में 39.4 फीसदी)

  • अलीगढ़ में 32.07 फीसदी ( खैर (Khair) में 32.07 फीसदी, बरौली (Barauli) में 32.07 फीसदी, अतरौली (Atrauli) में 32.07 फीसदी, छर्रा (Chharra) में 32.07 फीसदी, कोल

  • (Coal) में 32.07 फीसदी, अलीगढ़ (Aligarh) में 32.07 फीसदी, इगलास (Iglas) में 32.07 फीसदी)  


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 Voting LIVE: यूपी चुनाव में पहले दौर की वोटिंग जारी, जानिए 11 बजे तक कहां कितने पर्सेंट मतदान हुआ


UP Assembly Election 2022 Voting: मुजफ्फरनगर में बारात जाने से पहले दूल्हे ने डाला वोट, जानें- फिर क्या कहा