Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में पहले निलंबित हुए थाना प्रभारी, अब मिलेगा इनाम, जानिए- क्या है वजह
नोएडा (Noida) में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के मामले में निलंबित फेज-2 थाना (Noida Phase-2 Thana) के थाना प्रभारी को अब इनाम दिया जाएगा.

UP News: नोएडा (Noida) स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि महिला के साथ हुई घटना के बाद नोएडा फेज-2 थाना (Noida Phase-2 Thana) के थाना प्रभारी रहे सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि निलंबित होने के बाद भी पूर्व प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने आरोपी को पकड़वाने में अहम भूमिका निभायी है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि निलंबित होने के बावजूद उपाध्याय ने हार नहीं मानी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन राज्यों में भटकते रहे.
आरोपी श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इस मामले में फेज-2 थाना के प्रभारी समेत छह अधिकारियों को निलंबित किया गया था. वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा के पुलिस आयुक्त ने मीडिया से बातचीत की.
मिलेगा इनाम
इस दौरान आयुक्त ने बताया, "आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी में सुजीत उपाध्याय की अहम भूमिका रही है. थाना प्रभारी निलंबित होने के बाद भी मायूस होकर नहीं घर बैठे थे. उन्होंने अपराधी को पकड़वाने में रात-दिन एक कर दिया. इसलिए उन्हें यूपी पुलिस के महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा इनाम के हकदार बन गए हैं."
पुलिस आयुक्त ने बताया कि श्रीकांत त्यागी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, उसे फरार रहने के दौरान किस-किस ने शरण दी इस बात की भी जानकारी हासिल की जा रही है. इस दौरान कुछ अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद त्यागी ने महिला के साथ कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

