Greater Noida Pod Taxi: यूपी के ग्रेटर नोएडा में बनने जा रही देश की पहली पॉड टैक्सी को मंजूरी मिल गई है. यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा पॉड टैक्सी रूट बनेगा, जो 14.6 किलोमीटर का ट्रैक होगा. ये पूरा योजना 641 करोड़ में बनकर तैयार होगी. इसके लिए इसी सप्ताह ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा. ये पॉड टैक्सी जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलाई जाएगी. जेवर पॉड टैक्सी का रूट लंदन और अबू धाबी समेत तमाम विदेशी पॉड टैक्सी रूट से बड़ा होगा. 


शासन से पॉड टैक्सी को मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही यमुना प्राधिकरण इस पर काम शुरू करने जा रहा है. ये देश की पहली पॉड टैक्सी परियोजना होगी. इसका ट्रैक लगभग 14.6 किलोमीटर लंबा होगा. इस ट्रैक पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. जिसमें 631 करोड़ की लागत से पॉड टैक्सी का ट्रैक बनाया जाएगा. यह पॉड टैक्सी का मॉडल लंदन की पॉड टैक्सी के आधार पर बनाया जाएगा. फिलहाल में पॉड टैक्सी में सिर्फ 6 से 10 लोग सफर कर सकेंगे. शासन ने पॉड टैक्सी को बनाने के लिए 2026 तक परियोजना को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.


नोएडा में बनेगा सबसे बड़ा पॉड टैक्सी रूट


पॉड टैक्सी का किराया भी साधारण होगा. पॉड टैक्सी का किराया 10 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से होगा यहीं नहीं अगले पांच साल तक ये किराया बढ़ाया भी नहीं जाएगा. साल 2026 से इसकी शुरुआत होगी. एक पॉड टैक्सी कोच में 6 यात्री सवारी कर सकेंगे. टूरिज्म के साथ ये पॉड टैक्सी इंडस्ट्रियल एरिया को भी कनेक्ट करेगी. जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक इसका रूट होगा. 


जल्द जारी किया जाएगा ग्लोबल टेंडर


इस सप्ताह पॉड टैक्सी परियोजना के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा. बता दें कि यह दुनिया का सबसे लंबा पॉड टैक्सी कॉरिडोर बनाया जा रहा है.  अन्य देशों में इस ट्रैक से छोटा ट्रैक बनाया गया है, जबकि ग्रेटर नोएडा में बनने जा रहे प्रस्तावित पॉड टैक्सी ट्रैक की लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी, जो कि देश और दुनिया की सबसे बड़ी पॉड टैक्सी का ट्रैक होगा. 


पॉड टैक्सी का ये रूट सेक्टर-35, सेक्टर-34, सेक्टर-33, सेक्टर- 32, सेक्टर-29, सेक्टर-21 को कनेक्ट करेगा. सेक्टर 28 में इसके दो स्टेशन होंगे, 100 मीटर रोड पर एक स्टेशन होगा. इस रूट से एयरपोर्ट से फ़िल्म सिटी की दूरी 6 किलोमीटर होगी. हैंडीक्राफ्ट पार्क, MSME पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क सहित औद्योगिक सेक्टर को जोड़ेगी. जेवर एयरपोर्ट इस तरह पॉड टैक्सी, रेल, एक्सप्रेस वे, फास्ट मेट्रो से जुड़ेगा. 


2026 तक बनकर होगी तैयार


यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरणवीर सिंह ने बताया कि शासन ने लखनऊ में हुई बैठक में पॉड टैक्सी को मंजूरी मिल चुकी है. इसका ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा. जिसकी तैयारी की जा रही है. शासन की तरफ से मार्च 2026 तक शुरू करने का लक्ष्य दिया गया है. जल्द ग्रेटर नोएडा में देश और दुनिया की पॉड टैक्सी होगी. जिसको चलाने की कवायद तेज की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: नोएडा में मायावती के भाई और भाभी को 46% की छूट पर मिले 261 फ्लैट्स, ऐसे हुआ खुलासा