नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नकली कंपनी बना के व्यापारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य आरिपियों को गिरफ्तार किया है. ये नई नई कंपनियां बना के व्यापारियों से करोड़ों के ड्राई फ्रूट्स, मसाले खरीदते आधी रकम देते बाकी के आधी रकम लेके के रफ्फूचक्कर हो जाते थे और माल को बाजार में नगद बेच देते थे. फिर नई कंपनी बना के दोबारा काम शुरू कर देते थे.


नई कंपनी बनाकर व्यापारियों को ठगते थे


पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों अभियक्त बड़े ही शातिर किस्म के ठग हैं. जो नई-नई कंपनियां बना के लोगों के साथ ठगी करते थे. जिन्हें आज नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एडिशनल कमिश्नर लव कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश जांगिड और मोहित गोयल अपने अन्य साथियों के साथ नोएडा, गुरुग्राम जैसे कॉमर्शियल इलाकों में एक नई कंपनी बनाते थे, जिसमे वो लोग व्यपारियों से करोड़ों रुपयों के मसाले और ड्राई फ्रूट खरीदते थे. शुरुआत में व्यपारियों का भरोसा जीतने के लिए उन्हें पूरी रकम समय पर दे देते थे. भरोसा बनने के बाद वो व्यपारियों को 40-50 प्रतिशत रकम कैश दे देते थे, बाकी के रकम के लिए व्यपारियों को चेक थमा देते थे जो बाद में बाउंस हो जाता था.


भरोसा जीतने के लिये ऑफिस तक बनाया था


पुलिस ने बताया कि व्यपारियों को कंपनी पर भरोसा करवाने के लिए उन्हें अपने ऑफिस पर विजिट करवाते थे. आरोपियों ने ऑफिस को हाई फाई तरीके से डेकोरेट कर रखा था ताकि व्यापारी उन पर पूरी तरह विश्वास कर सके. इन आरोपियों ने दुबई ड्राई फ्रूट्स, फैमिली ऑफ ड्राई फ्रूट्स, श्याम ट्रेडर्स ड्राई फ्रूट्स और आयुर्वेदिक कॉर्डिटिस नामक कंपनी बना के हज़ारों लोगों से अब तक करोड़ों की ठगी कर चुके हैं.


खुद को बचान के लिये अनजान शख्स को बनाते थे एमडी


पुलिस ने बताया कि आरोपी कंपनी के एमडी और प्रेसिडेंट किसी ऐसे व्यक्ति को बनाते थे जिसका कंपनी से कोई लेना देना नहीं होता था, ताकि बाद में खुद बच सके. जिस व्यक्ति को ये लोग एमडी या प्रेसिडेंट कंपनी बनाते थे उसे हर महीने तनख्वाह भी देते थे. ठगी करने पर जब व्यापारी उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवाते थे तो आरोपी पीड़ितों के ऊपर ही किसी तरह मुकदमा दर्ज करवा देते थे. इसके लिए इन लोगों ने एक लीगल टीम भी रखा था जो इन्हें कानूनी सलाह दिया करती थी.


पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. इनके कई अन्य साथी भी अन्य जनपदों से जेल जा चुके है. आरोपी मोहित ने 2015 में रिंगिंग बेल नाम की कंपनी बनाई थी, जिसमे वो लोगों को 251 रुपये में एंड्रॉइड फ़ोन दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुका, जिसके लिए वो 2017 में जेल भी जा चुका है. 2017 में मास्टर फ्रीडम कंपनी बनाई जिसमें 2399 रुपये में मोबाइल फोन और 9900 रुपये में 32 इंच एलईडी टीवी दिलाने के नाम पर और ठगी कर चुका है, जिस मामले में जेल जा चुका है.


पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्य पंजाब , हरियाणा, बंगाल, कर्नाटक जैसे राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को इनके पास से एक ऑडी कार, एक इनोवा कार, ड्राई फ्रूट्स और मसालों के सैंपल और कई अन्य कागज बरामद हुए हैं.


ये भी पढ़ें.


बदायूं केस: प्रशासन की एक और बड़ी लापरवाही, पोस्टमार्टम की नहीं कराई गई वीडियोग्राफी