Noida Police Action: नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस व बदमाशों के साथ हुई मुठभेड में एक बदमाश घायल अवस्था में जबकि अन्य चार को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर एक अलावा तीन जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर व एक स्विफ्ट कार बिना नम्बर बरामद की है. इस शातिर गैंग ने कुछ दिनों पहले ऑटो चालक को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं ग्रेटर नोएडा में किसान से एक लाख की लूट भी करी थी. यह शातिर गैंग का दिल्ली एनसीआर के अलावा दर्जन भर से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दे चुके था.

जेपी हॉस्पिटल के पास हुई मुठभेड
दअरसल देर रात नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र चैकिंग चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन में सवार जेपी हॉस्पिटल पुस्ता कट पर पुलिस के साथ मुठभेड हुई. मुठभेड के बाद दीपक जो कि अलीगढ़ का रहने वाला है घायल अवस्था में, सुमित चौहान, पुनीत व समीर को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया. इस दौरान अभियुक्तों से बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग वाली स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार की गई. ये शातिर किस्म के अपराधी हैं, राहगीरों को अपनी गाडी स्विफ्ट में लिफ्ट देकर व यात्री के रुप में बिठाकर तमन्चा व चाकू की नोक पर उनके साथ लूटपाट करते हैं.

दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें
मुठभेड के बाद एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त दीपक और सुमित चौहान उर्फ बाबा के द्वारा पूर्व में भी जनपद के अन्य थाना क्षेत्रो में लूटपाट की घटना की गयी है. अभियुक्त दीपक और सुमित चौहान उर्फ बाबा को थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर से पूर्व में पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अभियुक्त दीपक के कब्जे से एक अदद तमंचा एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस, अभियुक्त सुमित चौहान उर्फ बाबा के कब्जे से एक अदद तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, अभियुक्त पुनीत के कब्जे से एक अदद चाकू, अभियुक्त समीर के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद किया गया है. इनके खिलाफ जनपद में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली नाइट कर्फ्यू में किसे मिली है छूट और किस पर हैं पाबंदियां, यहां जानें जरूरी बातें


UP News: गाजियाबाद में कोरोना के 57 मामले, जानिए काबू पाने के लिए क्या हैं तैयारियां