Noida Police: नोएडा में व्यक्ति ने की पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Video Viral Case: नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिस पर कार्रवाई हुई है.
Noida News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने मामले में नोएडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसेक गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है.
नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में एक वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पुलिस ने एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पूरा मामला सेक्टर 49 पुलिस थानाक्षेत्र के होशियारपुर गांव का बताया जा रहा है.
रामपत यादव को उनकी टिप्पणियों का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों वाला एक वीडियो सोशल मीडिया मंच पर वायरल होने के बाद आरोपी रामपत यादव को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने इस प्रकरण पर स्वत: संज्ञान लिया.
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. एक पुलिसकर्मी ने बताया कि यादव ने कहा कि उसे इस तरह की टिप्पणी करने पर खेद है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
युवक ने की थी कार्रवाई की मांग
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की वीडियो एक्स अकाउंट पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट की थी. युवक ने वीडियो पोस्ट करते हुए इस मामला में यूपी पुलिस से कार्रवाई की मांग की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते नोएडा निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढे़ें: Watch: 'BJP सांसद को महिलाओं ने दौड़ाया'- सपा का दावा, वीडियो वायरल, कहा- 'जितने गलत काम हो सकते हैं वो सब करते हैं'