नोएडा: समाजवादी पार्टी की पदयात्रा को देखते हुए नोएडा प्रशासन सतर्क है. प्रशासन ने सलारपुर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर भारी तादाद में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया है. वहीं, जिले के मुख्य नेताओं के घरों की निगरानी भी प्रशासन ने बढ़ा दी है. जिले में धारा 144 भी लागू है. ऐसे में कोई प्रदर्शन या पदयात्रा निकालना गैरकानूनी है. यही वजह है कि प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए यह चौकसी बरत रहा है.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं का कहना है कि यह सपा की आवाज दबाने का सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के साथ हैं, वह किसानों की आवाज को जन-जन तक ले जाएंगे और इस आंदोलन को सफल बनाएंगे.
भारत बंद को बनाएंगे सफल
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसानों के समर्थन पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदयात्रा के जरिए गांव-गांव जाकर किसानों के भरत बंद के बारे में बताएंगे कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है. दूसरी तरफ प्रशासन की मुस्तैदी के बाद ऐसा लग रहा है कि शायद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पदयात्रा निकालने में सफल नहीं हो पाएंगे.
ये भी पढ़ें.
Fatmers Protest: कार्यकर्ताओं को रोके जाने पर अखिलेश यादव धरने पर बैठे, पुलिस ने हिरासत में लिया