UP News: नोएडा पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग छोटे लोन देने के बाद लोगों क़ो ब्लैकमेल करता था और उनसे रुपये ठगी किया करता था. वहीं इस पुरे मामले में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग का सरगना पुनीत भी गिरफ्तार किया गया है. 


पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि यह गैंग पिछले 3 महीने से नोएडा के सेक्टर 63 में ऑफिस लेकर फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था. नोएडा पुलिस ने इन लोगों के पास से करीब 36 लैपटॉप और डेस्कटॉप बरामद किए हैं. वहीं डेढ़ लाख रुपये कैश भी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 63 में चलने वाले कॉल सेंटर का लिंक चाइना से है. देव नाम के सर्वर से इसको कनेक्ट किया गया है. 


पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि यह लोगों को उनकी वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर डराया करते थे और लोगों से हर महीने 10 से 15 लाख रुपये ब्लैकमेल और शोषण करके मांगते रहे थे. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि यह लोग अभी तक करोड़ों रुपये का फ्रॉड कर चुके हैं.


डीसीपी अभिषेक वर्मा ने क्या कहा?
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि साइबर क्राइम और नोएडा सेक्टर 63 थाना पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि सेक्टर 63 में लोन देने वाली कंपनी पहले लोन मुहैया कराती थी. उसके बाद जो लोग लोन लेते थे उनकी फोटो को एडिट करके उनको ब्लैकमेल किया जाता था. पैसे नहीं देने पर उनके परिवार के लोगों को एक फोटो भेज दी जाती थी. इस कंपनी का लोन एप्लीकेशन चाइना से लिंक है. जिसकी जांच की जा रही है. गूगल को भी यहां पर लेटर लिखा जाएगा और करीब एक दर्जन से ज्यादा एप्लीकेशन की शिकायत की जाएगी.


UP Nikay Chunav: मेरठ में आरएलडी के दावे ने बढ़ाई सपा खेमे में टेंशन, ऐसा क्या कर दिया?