नोएडा, एबीपी गंगा: राजधानी दिल्ली से सटा ग्रेटर नोएडा एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. आज राजधानी दिल्ली में एक आतंकी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. वहीं, पूरे जनपद में नोएडा पुलिस भी अलर्ट थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस चेकिंग करते हुए नजर आई. इसी चेकिंग के दौरान पुलिस की एक इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई.


पकड़ा गया घायल बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा बताया जा रहा है. जिस पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. जो काफी समय से वांछित चल रहा था. वहीं, मुठभेड़ के दौरान इसके पास से अवैध हथियार जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. वहीं, बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.


दरअसल, ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क के पास रात में पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी रात करीब 10 बजे पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया. ये दोनों लोग नासा चक्कर से शारदा गोलचक्कर की तरह झा रहे थे. लेकिन मोटरसाइकिल सवारों ने रुकने की बजाए मोटरसाइकिल की गति और बढ़ा दी. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ.


पुलिस ने पीछा किया गया तो दोनों संदिग्ध व्यक्ति शारदा गोल चक्कर से एलजी गोल चक्कर की तरफ मुड़ गए. जिसके बाद सामने से आती पुलिस टीम को देखकर दोनों पुलिस पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. वहीं, दूसरा बदमाश पास में खाली खेतों में खड़ी झाड़ियों से घुस गया. यह बदमाश रात के अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. हालांकि, कुछ दूर तक पुलिस पार्टी ने इस बदमाश का भी पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली.


घायल बदमाश ने पूछताछ पर अपना नाम आजाद पुत्र समीम निवासी धमेड़ा अड्डा थाना कोतवाली जिला बुलंदशहर बताया है. वहीं, फरार बदमाश का नाम वाहिद बताया गया है. जिसकी कॉम्बिंग जारी है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है.


फिलहाल, घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ और जानकारी करने पर पाया गया कि घायल गिरफ्तार बदमाश आजाद पर दनकौर, गौतमबुद्ध नगर और कोतवाली बुलंदशहर से लगभग आधा दर्जन चोरी आदि के अभियोग पंजीकृत हैं. आजाद 2019 से थाना दनकौर के गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था, जिस पर पूर्व से ही 25 हजार रुपये इनाम घोषित था.


ये भी पढ़ेंः


दिल्ली में आतंकी पकड़े जाने पर नोएडा में अलर्ट, यूपी में कई जगह हो रही छापेमारी

यूपी: ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश