Noida Crime News: नोएडा में एक नवजात शिशु को बेचने को बेचने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, ये बच्चा आठ महीने पहले लापता हो गया था, पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि नानी ने पैसों के लिए इस बच्चे को निसंतान दंपत्ति को बेच दिया था, जिसे अब बरामद कर लिया गया है. इस मामले में एक डॉक्टर की संलिप्तता भी पाई गई हैं. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जा रही हैं . 


खबर के मुताबिक नोएडा के बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में रहने वाली शिवांगी नाम की महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के एक महीने बाद मई 2023 में ये बच्चा अचानक घर से कहीं लापता हो गया था. जिसके बाद पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस में  अपने एक महीने के बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पहले नजदीकी लोगों पर शक हुआ.


आठ महीने बाद पुलिस ने किया बरामद


जांच के दौरान सामने आया बच्चे को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी खुद की नानी ने ही हापुड़ में रहने वाले एक निसंतान व्यक्ति को बेच दिया था. घटना के आठ महीने बाद पुलिस ने इस बच्चे को बरामद किया और पीड़िता को सौंप दिया. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नोएडा पुलिस ने मंगलवार को एक शिशु को बरामद किया जो आठ महीने पहले लापता हो गया था जिसे कथित तौर पर चोरी कर हापुड में एक निःसंतान व्यक्ति को ‘बेच दिया गया’ था. 


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हृदेश कठेरिया ने कहा कि बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी में रहने वाली शिकायतकर्ता शिवांगी ने मई 2023 में अपने एक महीने के बेटे के लापता होने के बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की चोरी, बिक्री और खरीद में कथित संलिप्तता के लिए एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 


Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गर्भगृह में हुई पूजा, सामने आई तस्वीर, जानें- कल के कार्यक्रम