Noida News: नोएडा (Noida) में पुरानी रंजिश के चलते हत्या के प्रयास के मामले में फरार एक आरोपी को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया. बीटा-2 के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि 11 मार्च को व्यक्ति किसी काम से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर-37 (Sector 37) आया था. काम खत्म करके वह अपने एक सहयोगी के साथ वापस जा रहा था, इसी बीच कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोका और उनके साथ मारपीट की और उन पर गोली चलाई.
नोएडा के बीटा-2 के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा (Vinod Kumar Mishra) ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश थी. उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने रविवार रात को इस घटना में शामिल आरोपी दौलत नाई को गिरफ्तार किया. नाई के ऊपर पहले से लूटपाट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर कानून, अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं के तहत 19 मामले दर्ज हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला नोएडा के सेक्टर 37 का है, जहां 11 मार्च को एक शख्स अपने किसी साथी के साथ यहां आया था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन दोनों का रास्ता रोका और मारपीट करना शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने उन पर गोली भी चला दी. जिसके बाद वो सभी फरार हो गए. बताया जा रहा है आरोपी और शख्स के बीच कोई पुरानी रंजिश थी जिसके चलते आरोपी ने व्यक्ति को मारने की कोशिश की. फिलहाल नोएडा पुलिस ने फरार आरोपी नाई को गिरफ्तार कर लिया है.साथ ही पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इसके अलावा आरोपी नाई का एक बड़ा क्राइम रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में 19 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:-