पुलिस कस्टडी में कंटेंट क्रिएटर शेर, चीता ने रील बनाकर दिखाया भौकाल, अब खाएंगे जेल की हवा
Noida Police: नोएडा सेंट्रल डीएसपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 7 सितंबर को एक वीडियो सामने आया था जिसमें युवक अपशब्दों को इस्तेमाल कर धमकी दे रहा था.
Noida Police: नोएडा में पुलिस कस्टडी में रील बनाने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में फेमस सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर शेर और चीता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने पुलिस कस्टडी के दौरान रील बनाई थी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया.
नोएडा पुलिस ने तीनों को बहलोलपुर से गिरफ्तार किया, आरोप हैं कि इन आरोपियों को पहले भी एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस जब तीनों को कस्टडी में लेकर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई थी तो उन्होंने एक रील शूट की. जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, इस रील में दोनों हथकड़ी लगने के बाद जिला अस्पताल में मेडिकल कराने की बात कर रहे है और पीछे से एक हरियाणी गाना बज रहा है.
पुलिस कस्टडी में रील बनाने का आरोप
पुलिस कस्टडी के अंदर विवादित कंटेंट बनाकर वायरल करने के मामले में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने FIR दर्ज की थी, जिसके इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले सेक्टर 63 पुलिस ने तीनों आरोपियों को महिलाओं के साथ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोपी सोशल मीडिया पर अश्लीलता और आपत्तिजनक मामले में कई बार थाना सेक्टर 63 और थाना सेक्टर 58 से जेल भी जा चुके हैं.
थाना सेक्टर-39 नोएडा:- चिकित्सीय परीक्षण के दौरान पुलिस हिरासत में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार। pic.twitter.com/zh8cOeNfUL
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) September 12, 2024
आरोपी शेरपाल बैरागी उर्फ 'शेर' और पिंटू बैरागी उर्फ 'चीता' दोनों इंस्टाग्राम पर वीडियो वीडियो रील बनाते हैं और सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए नोएडा सेंट्रल डीएसपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 7 सितंबर को एक वीडियो सामने आया था जिसमें युवक अपशब्दों को इस्तेमाल कर धमकी दे रहा था.
लोगों ने इस वीडियो को नोएडा पुलिस के साथ टैग करते हुए कार्रवाई की माँग की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सेक्टर 39 में इनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
योगी सरकार के मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें- पूरा मामला