UP Crime News: नोएडा (Noida) के सेक्टर-113 (Sector-113) क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद में एक मजदूर की हत्या करने के मामले में पुलिस (Police) ने रविवार रात को आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
क्या है मामला
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को सर्फाबाद गांव में उदयवीर मौर्य नामक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में मिला था. उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में मौर्य के मकान मालिक ने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करवाया था.
क्या बोली पुलिस
प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच कर रहे सेक्टर-113 के थाना प्रभारी शरद कांत ने हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार डालचंद को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मौर्य ठेकेदार से अपनी मजदूरी के पैसे मांग रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने साथी कमल के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-