Fake IAS Officer: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक प्रदेश में आईएएस अधिकारी बनकर घूम रहा था और लोगों के साथ जालसाजी कर उन्हें ठगता था. पुलिस को उसके पास से एक गाड़ी, दो पिस्टल और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ़्तारी के लिए रणनीति तैयार की. नोएडा फेस वन थाना पुलिस ने आरोपी को हरौला चौकी के पास गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अपने साथ दो गनर और एक ड्राइवर लेकर घूमता था. 


फर्जी आईएएस बनकर लोगों से ठगी
पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बताकर लोगों को अपना शिकार बनाता था. उसकी पहचान कृष्ण प्रताप सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस ने उसके साथ दोनों गनर और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम प्रवीण, सतेंद्र और सचिन पाठक बताया जा रहा है. दोनों गनर बिना लाइसेंस के हथियार लेकर घूम रहे थे. 


पुलिस को आरोपी के पास से फर्जी आईएएस अधिकारी के विज़िटिंग कार्ड, दो पिस्टल, एक गाड़ी, एक लैपटॉप और चार मोबाइल बरामद हुए हैं. उसकी गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था. पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने पद का रुतबा दिखाकर लोगों को अपने शिकार बनाता था और उनका काम कराने के नाम पर जालसाजी कर उनसे पैसे ऐेंठ लेता था. 


पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि इनके निशाने पर शहर के बड़े कारोबारी और पैसे वाले लोग होते थे. इन लोगों को वो झूठी बातों में फंसा लेते थे और फिर उनके साथ ठगी करते थे. पुलिस ने फर्जी आईएएस समेत चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.


यूपी में सांसद-विधायकों को परखने में जुटी BJP, किसमें कितना दम? बनाया ये प्लान