नोएडा, एबीपी गंगाः नोएडा एसटीएफ ने एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है जो फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर करोड़ों की ठगी की वारदात को अब तक अंजाम दे चुका है. इस गैंग के सदस्य बैंक में अच्छे सिबिल स्कोर वाले लोगों की जानकारी चुराकर उनके नाम से क्रेडिट कार्ड बना लिया करते थे. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे और सामान खरीद लिया करते थे. पुलिस की मानें तो यह लोग अब तक करोड़ों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इनके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, नगदी और क्रेडिट कार्ड भी बरामद हुए हैं. यह लोग इतने शातिर हैं की क्रेडिट कार्ड स्वाइपिंग मशीन भी इनके पास से बरामद हुई हैं.
एसटीएफ नोएडा यूनिट के हत्थे चढ़े ठगी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ़्तार किया है. इस ठग गैंग के चार सदस्य जितेंद्र, कपूर,त्रिलोक और कुलदीप पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. ये सभी अब तक कोरोड़ो की ठगी को अंजाम दे चुके हैं.
ऐसे करते थे ठगी
एडीसीसपी रणविजय ने बताया कि यह ठग बैंक से अच्छे सिबिल स्कोर वाले लोगों की जानकारी चोरी कर उनका क्रेडिट कार्ड बना लेते थे. यह इतना शातिर गिरोह है कि उन्होंने बैंक से अपने लिए स्वाइपिंग मशीन भी ली ले रखी है. जिसके जरिए यह लोग इनके इन केडिट कार्ड से पैसा निकाल लिया करते थे. पुलिस द्वारा आरोपियों के बैंक का क़रीब 18 लाख फ्रीज किया गया है. पुलिस ने इनके क़ब्जे से 6 लाख नकद, सोने के बिस्किट, सोने की ज्वैलरी, भारी संख्या में पैन और आधार कार्ड, करीब 60 क्रेडिट कार्ड, स्वाइप मशीन और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं.
ये भी पढ़ेंः
यूपी: एटा में राशन माफिया की दबंगई, जांच टीम के सामने शिकायतकर्ता को पीटा, केस दर्ज