नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक शातिर होमगार्ड ठग, एक सुनार सहित तीन लोगोों को गिरफ्तार किया है, जो अपने आप को सरकारी अफसर बताकर लोगों से ठगी किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से एक केटीएम स्पोर्ट्स बाइक और 30 किलो की चांदी की सिल्ली बरामद हुई है.


शातिर किस्म के ठग


पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के ठग हैं, जो अपने आप को सरकारी अफसर बताकर उनको डरा धमका के ठगी किया करते थे. आज थाना सेक्टर 39 पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को रोहटा रोड के एक सुनार की दुकान से गिरफ्तार किया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि अभियक्त विक्रांत होमगार्ड का काम करता है और उसकी नियुक्ति थाना सेक्टर 20 में है, वहीं दूसरा साथी होम गार्ड फरार है, जो कि थाना एक्सप्रेस वे में नियुक्ति है. ये दोनों अभियुक्त ड्यूटी आने के लिए घर से जल्दी निकलते थे और नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की निगरानी करते थे, और गाड़ियों को रोककर अपने आप को सरकारी अफसर बताकर उनसे पैसे वसूलते थे.


इस तरह आए पुलिस की गिरफ्त में


बीते 13 जनवरी को भी ये अभियुक्त एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की निगरानी कर रहे थे, तभी सामने से आ रही सफेद रंग की डस्टर का दोनों ने पीछा किया और गाड़ी को रोककर खुद को सरकारी अफसर बता के गाड़ी चेक करने लगे, गाड़ी में काफी मात्रा में चांदी की सिल्ली रखी हुई थी. वह आगरा के एक चांदी व्यापारी की कार से चांदी की बिल के साथ सप्लाई देने जा रहे थे. वहीं, सरकारी अधिकारी बताकर और अपने वर्दी की रौब दिखाकर ये दोनों एक चांदी की सिल्ली लेकर वहां से फरार हो गए. इसके बाद दोनों अभियुक्त अपने पुराने साथी शौकिन्दर जो सुनार की दुकान चलाता है. चांदी की सिल्ली बेचने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने दुकान पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. अब सवाल ये है कि नोएडा में पुलिस की वर्दी में ये लोग कितने घटनाओं को पुलिस के नाक के नीचे अंजाम दे चुकी है पुलिस इसकी जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें.


बीजेपी सांसद ने कही बड़ी बात, बोले- भारी संख्या में किसान कर रहे हैं कृषि कानूनों का समर्थन