Noida News: नोएडा कोतवाली सेक्टर-39 में पुलिस ने घरों में चोरी करने के आरोप में एक कुक (Cook) को गिरफ्तार किया. ये आरोपी पहले घरों में खाना बनाने की नौकरी हासिल करता था और फिर घर की डुप्लीकेट चाबी (Duplicate Key) बनवाकर घर से जेवर और कैश चोरी करके फरार हो जाता था. पुलिस (Noida Police) ने आरोपी कुक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से तीन लाख की ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद हुआ है.
कुक बनकर घरों में करता था चोरी
पुलिस के मुताबिक आरोपी अनूप कुमार बनर्जी घरों में कुक बनकर काम हासिल किया और फिर घर की चाबी की फोटो खींचकर उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवाई और फिर घर से ज्वैलरी और नगदी लेकर फरार हो गया. एडीसीपी नोएडा ज़ोन रणविजय सिंह ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने अनूप कुमार बनर्जी को न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी सोसाइटी, फ्लैट और घरों में जाकर खाना बनाने का काम करता है. खाना बनाने के दौरान वो मोबाइल से घरों की चाबी की फोटो खींच लेता था. इसके बाद फोटो के आधार पर दूसरी चाभी बनवा लेता और जब उस घर में कोई नहीं होता था तो आरोपी ताला खोलकर घर में चोरी कर फरार हो जाता था. कुक होने की वजह से पड़ोसियों को भी उस पर शक नहीं होता था.
Maharajganj News: तीन मनचलों को छेड़खानी करना पड़ा भारी, छात्रा ने चप्पलों से की जमकर धुलाई
आरोपी से ज्वैलरी और नगदी बरामद
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि आरोपी घर से केवल नकद और गहने ही चुराता था. कई बार इस सफाई से वारदात करता था कि एक-दो दिन बाद मालिक को इसकी जानकारी होती थी. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का एक एप्पल आइपेड, चांदी की एक थाली, एक कटोरी, पांच हाथ के कंगन, दो पायल, सात चाबियां और चार साड़ी बरामद की है.
ये भी पढ़ें-