नोएडा: नकली दस्तावेज के सहारे वायु सेना की जमीन बेचने वाला जालसाज गिरफ्तार, करोड़ों रुपये हड़पे थे
नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. वायु सेना की करोड़ों रुपये की जमीन फर्जी कागजात तैयार करके बेचने वाला मास्टर माइंड आऱिकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया
नोएडा. नोएडा के वायुसेना भूमि घोटाले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. घोटाले में शामिल रहे धोखाधड़ी और जालसाजी करने के एक आरोपी को बीटा टू कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में सिविल लाइंस अंडर हिल रोड का रहने वाला कमल खनचंदानी पुत्र अर्जुन खनचंदानी वायुसेना भूमि घोटाले में वांछित चल रहा था. कमल के खिलाफ बीटा दो थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी, रुपए हड़पने और मारपीट करने के दो मुकदमे दर्ज थे. इनमें से एक मुकदमा करीब एक साल पहले दर्ज करवाया गया था. जबकि, दूसरा मुकदमा इसी साल जनवरी में दर्ज करवाया गया था. पुलिस कमल को तलाश कर रही थी. बीटा टू पुलिस ने सोमवार को वांछित आरोपी कमल को गिरफ्तार कर लिया है.
2014 में हुआ था प्रकरण का खुलासा
नोएडा में नगला नगली गांव में वायु सेना को भूमि आवंटित की गई थी. लेकिन उसपर भू माफियाओं ने कब्जा जमा लिया था और फार्म हाउस बना दिये थे. लेकिन 2014 में इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया गया. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया था और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. पुलिस के हत्थे चढ़े कमल ने वायु सेना की भूमि के जाली दस्तावेज तैयार किए थे. उन दस्तावेजों के आधार पर कई लोगों से करोड़ों रुपए लेकर फार्म हाउस बनाकर बेचे थे. जब वायु सेना भूमि घोटाले का खुलासा हुआ तो ठगी के शिकार लोगों को इस बात का एहसास हुआ. उन लोगों ने पुलिस से शिकायत की और मामले में एफआईआर दर्ज की गई.
पुलिस की जांच में यह बात सही साबित हुई कि कमल खनचंदानी ने वायुसेना की जमीन को अपनी बताने के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए. जाली दस्तावेजों को असली बताकर लोगों को जमीन बेच डाली. इसकी एवज में करोड़ों रुपए हड़प लिए. जब लोगों ने कमल से धोखाधड़ी के बारे में पूछा तो उसने जान से मारने की धमकी दी. कमल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे अदालत में पेश किया जाएगा.