UP News: नोएडा (Noida) के सेक्टर-36 (Sector-36) स्थित साइबर क्राइम (Cyber Crime) थाने की टीम ने फर्जी लीगल कंसल्टेंसी फर्म खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों युवाओं से साइबर ठगी के आरोपी को गुरुग्राम (Gurugram) से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर निवासी मंजारुल इस्लाम के रूप में हुई है. 300 करोड़ की साइबर ठगी के आरोपी का नेटवर्क चीन से जुड़ा हुआ है.
क्या है मामला?
आरोपी पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों में आनलाइन पार्टटाइम नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े स्तर पर धन उगाही की जानकारी सामने आई थी. बरेली की रहने वाली एक युवती ने साइबर क्राइम थाना बरेली में शिकायत दर्ज कराई थी कि ठगों ने उन्हें प्रत्येक रिचार्ज पर रुपये दोगुना होने का झांसा देकर दो लाख 10 हजार रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी कर ली थी. मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था, जांच में सामने आया कि युवती के खातों से ठगी के रुपये यूपीआइ के माध्यम से तीन अलग-अलग खाते में ट्रांसफर किए गए थे.
कैसे ट्रांसफर हुए पैसे?
जांच में सामने आया कि खातों से ठगी के रुपये अलग-अलग खाते में ट्रांसफर किए गए थे. ठगी के आरोपितों द्वारा इस तरह से करीब सैकड़ों लोगों से 300 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. इस रुपये को अलग-अलग क्रिप्टो एक्सचेंज में वालेट बनाकर और अलग-अलग फर्जी कंपनियों, ट्रस्ट और फर्म खोलने के लिए उपयोग किया जाता है.
क्या बोली पुलिस?
साइबर क्राइम इंस्पेक्टर रीता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बरेली की एक महिला के पास जॉब के लिए वॉट्सएप पर मैसेज आया था. जिसमें एक लिंक भी था, जिसमें कहा गया था कि इस लिंक पर क्लिंक करें. उस पर जब उन्होंने क्लीक किया तो उस पर आया कि अगर आप अपना 200 रुपए का रिचार्ज करेंगे तो आपको 400 रुपए मिलेंगे. इस तरीके से उनके अकाउंट पर 400 रुपए आए भी, फिर उनको लगा की ये बहुत अच्छा है, वो लगातार पैसे डालती रहीं. जिसमें उनसे दो लाख का हो गया. इस संबंध में विवेचना बरेली से हो रही है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया और पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एक चाइना का व्यक्ति है. जो हम लोगों को गुडगांव में मॉल के पास मिलता था. उसने इन्हें बताया कि मैं चाइना से हूं, तो मैं डायरेक्टर तो नहीं बन सकता, लेकिन आप इसमें काम करों और संभालो मैं आपको 50 हजार रुपए महिना दूंगा. साथ है साल भर में 60 प्रतिशत भी दूंगा. उसने कंपनी का अकाउंट खोलने के बाद उस में 14 करोड भी डाल दिए. जिस पर पुलिस द्वारा उसे फ्रीज भी करवा दिया गया.
ये भी पढ़ें-