Noida News: नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Noida Industrial Development Authority) के खाते में सेंधमारी कर तीन करोड़ 80 लाख रुपये निकालने के मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गिरोह के तीन आरोपियों को मंगलवार शाम को सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. गिरोह का सरगना मनु पोला और उसके कई अन्य साथी अभी भी फरार हैं. जिनकी दबिश के लिए लगातार पुलिस की टीम लगी हुई हैं.
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की छह टीम कई राज्यों में दबिश दे रही हैं. आरोपियों के कब्जे से नोएडा प्राधिकरण के चार फर्जी पत्र, दो फर्जी एफडी, पांच लाख रुपये खाते में जमा कराने की एक पर्ची, बैंक खाता खोलने का एक फार्म सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खातों में जमा पांच लाख रुपये की रकम के लेन-देन पर रोक लगवाई है.
एफडी बनाकर 80 लाख की धोखाधड़ी
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के मुरादनगर के सुधीर चौधरी, बुलंदशहर के जहांगीराबाद के मुरारी जाटव और उन्नाव के राजेश बाबू के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्राधिकरण की एफडी बनाकर तीन करोड़ 80 लाख रुपये स्थानांतरण कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने प्राधिकरण और बैंक के आसपास करीब 60 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फुटेज से ही आरोपियों की पहचान की गई.
तीन आरोपी गिरफ्तार
पैसे के लेनदेन को लेकर तीनों आरोपी सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे थे उसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से ही दबोच लिया. फुटेज से आरोपियों के चेहरे का मिलान कर उनकी पहचान की पुष्टि की गई. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों पर गिरी गाज, स्वास्थ्य मंत्री ने चार चिकित्सक किए बर्खास्त