नोएडा: नोएडा थाना 49 पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड करने वाली महिला समेत तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह फर्जी दस्तावेज लगाकर अलग-अलग बैंकों में फर्जी अकाउंट खोला करता था और एकाउंट खुलने के बाद हैकरों के साथ मिलकर इन एकाउंट में मासूम लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना कर उन रूपयों को फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर किया करते थे. इस गिरोह के एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ठगों में महिला शामिल
पुलिस की गिरफ्त में आये महिला समेत दो लोग बेहद शातिर साइबर ठग हैं. यह लोग पहले नेपाल से मासूम गरीब लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया करते थे और उनके दस्तावेजों को ले लिया करते थे, फिर उसके बाद उन्हीं दस्तावेजों से यह अलग-अलग शहर में फर्जी बैंक अकाउंट खुलवा कर मासूम लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते. वहीं, मासूम लोगों को ठगने के बाद फर्जी खातों में उनसे पैसा ट्रांसफर कराया करते थे.
फर्जी दस्तावेज हुये बरामद
इनके पास से संबंधित पांच दस्तावेज, 18 फर्जी आधार कार्ड, 18 फर्जी पैन कार्ड , 21 चेक बुक, 7 पासपोर्ट, 2 घरेलू गैस कार्ड, 07 दिल्ली मैट्रो ट्रेवलिंग कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, दो भारतीय वोटर आईडी कार्ड, 3 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 2 पास बुक, 03 डायरी , 07 रजिस्टर, 01 लैपटाप, 01मोहर, 01 टाटा फोटान डोंगल, 01 हार्ड डिस्क 500 जीबी, नेपाली करेन्सी कुल 120 रुपये, कम्बोडिया करेन्सी कुल 21500, भारतीय रुपये कुल 14000 हजार, 19 सिम कवर, 03 नये सिम कार्ड , 01 नेपाली सिम कार्ड , 11 मोबाईल फोन, 25 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य कई प्रकार के दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया.
काम के बहाने नेपाल से लाते थे
अभियुक्तों द्वारा नेपाल से भोले भाले गरीब लोगों को म्यूजिक कन्सर्ट या किसी अन्य काम के बहाने लाकर, इनके खाने पीने का खर्चा स्वयं उठाते थे तथा इनके फर्जी कागजात, सिम व इनके खाते खुलवाकर इनको कुछ पैसे देकर वापस नेपाल भेज देते थे और सभी दस्तावेज मय सिम कार्ड के अन्य साथियों जो मुंबई आदि स्थानों पर रहते हैं, की मदद से लोगों के खाते हैक करके रुपयों को इन फर्जी खातों में ट्रान्सफर कर देते थे और एटीएम व नेट बैकिंग के माध्यम से खातों से निकाल लेते हैं.
ये भी पढ़ें.
अजीम मंसूरी के लिये गाजियाबाद से आया रेहाना का रिश्ता, परिवार वालों को उम्मीद रिश्ता होगा कबूल